How to Enable 60 Fps in Canon DSLR | Change FPS in Canon DSLR

Hey Guys , स्वागत है आपका एक और नई Post How to Enable 60 Fps in my Canon DSLR / Change fps in canon Dslr में। गाइस अगर आपका भी DSLR, 30 Fps और 60 Fps पर Video Recording Support करता है लेकिन उसमें ऑप्शन आपको 25 Fps और 50 Fps के ही देखने को मिल रहे हैं तो कोई बात नहीं आज की ये वाली पोस्ट केवल और केवल आप ही के लिए है। आज की इस Post में हम जानेंगे की कैसे हम अपने DSLR में 30 FPS और 60 FPS पर VIDEO RECORDING को Enable कर सकते हैं जोकि बहुत आसान है तो चलिए गाइस Post को पढ़ लेते हैं।
Only 25 and 50 FPS issue in Canon 200d Mark ii :-
गाइस सबसे पहले तो मैं आपको अपने कैमरे की Shooting Settings में जाकर दिखा देता हूँ की इसमें अभी 25 Fps और 50 Fps के ही Options हमें देखने को मिल रहे हैं।


तो गाइस यहाँ आप देख सकते हैं हमें कोई भी 60 Fps की या तो 30 Fps की सेटिंग्स देखने को नहीं मिल रही है, तो अब कैसे इसे Enable करना है ये देख लेते हैं।
How to Enable 30 FPS & 60 FPS In CANON 200d Mark ii DSLR :-
इसके लिए गाइस हमें सबसे पहले अपने कैमरे के Menu वाले Mode में जाना है।

जैसे ही आप Menu में जाओगे, आपको कुछ ऐसा Interface दिखेगा जोकि हमारे DSLR का Menu है तो यहाँ हमें इस 4th वाले Page SETTINGS में आ जाना है।

यहाँ आने के बाद ये जो सबसे ऊपर वला ऑप्शन है , Video System इसे हमें PAL से हटाकर NTSC पर सेट कर लेना है।


ये करने के बाद हमें अपने DSLR में 30 FPS और 60 Fps की सेटिंग्स देखने को मिल जाएंगी। चलो मैं ही आपको दिखा देता हूँ; तो जैसा की गाइस रहे हैं इस Canon 200d Mark ii DSLR में हमें 30Fps और 60Fps पर Video Record करने का ऑप्शन मिल गया है इसका मतलब है अब हम अपने कैमरे से 30 Fps और साथ ही 60 Fps पर भी वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।


इस प्रकार इस Post How to Enable 60 Fps in my Canon DSLR / Change fps in canon Dslr में बस इतना ही गाइस आशा है आपको Post पसंद आई होगी ।
इन्हें भी पढ़ें :-
SOLVE : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved
Root Xiaomi Redmi Phone | Step by step Tutorial