Best Always on Display app for Android 2021
How to UnRoot Samsung Devices in 2022
Hey Guys, स्वागत है आपका एक और नई Post How to UnRoot Samsung Devices in 2022 में ।

गाइस अगर आपने भी अपने Samsung डिवाइस को Root कर रखा है और अब आप किसी कारण से उसे फिर से Unroot करना चाहते हैं तो ये Post आपके लिए ही है ।
गाइस आज के इस Post में हम जानेंगे की कैसे हम किसी भी Samsung डिवाइस को Step By Step Unroot कर सकते हैं तो चलिए गाइस Post को पढ़ लेते हैं ।
Important Instructions Before Unrooting Samsung :-
पोस्ट को शुरू करने से पहले गाइस मैं आपको बता दूँ की Unroot की मेथड से आपका पूरा फ़ोन Erase भी होता है तो फ़ोन के पुरे Data का Backup बनाना आपके लिए लाभदायी साबित होगा।
एक और बात ये की इस वीडियो में हम अपने फ़ोन को केवल Unroot करेंगे मतलब Boot-loader हमारे डिवाइस का Unlock ही रहेगा ।
उसे हम इस How to UnRoot Samsung Devices in 2022 पोस्ट में लॉक नहीं करेंगे उसे फिर कभी किसी दूसरी पोस्ट में लॉक करेंगे ।
तो चलो अब Unroot की Method देख लेते हैं ।
How to Unroot Samsung Phone :-
Step-1.
गाइस तो पहली स्टेप में आपको Odin-software और अपने डिवाइस की लेटेस्ट Firmware डाउनलोड कर दोनों को Extract करना है ।

Odin Software की लिंक आपको इसी पोस्ट में नीचे मिल जाएगी और Firmware को Download करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में जाना है और सर्च करना है अपने डिवाइस का नाम और Firmware.

इसके बाद जो Top Links आएंगी उनमें से आपको लेटेस्ट Firmware डाउनलोड कर लेनी है ।
ये करने के बाद अब आपको इन दोनों Zip Files को एक – एक करके कुछ इस तरह से Extract करना है ।

ये होने के बाद अब देख लेते हैं दूसरी स्टेप को ।
Step-2.
इस स्टेप में गाइस हमें अपने फ़ोन को PC से कनेक्ट करके डाउनलोड मोड में लाना है ।
इसके लिए गाइस हमें अपने सैमसंग डिवाइस की दोनों Volume Keys को एक साथ Long Press करना है और उसी टाइम अपने PC से Connected Data Cable को अपने फ़ोन में insert करना है ।


ये करते ही हमारे फ़ोन में कुछ इस प्रकार Interface ओपन होगा ।

अब हमें जाना है Download Mode में । इसके लिए हमें अपने फ़ोन के Volume-up बटन को एक बार प्रेस करना है । प्रेस करते ही हमारा फ़ोन Download Mode में आ जाएगा ।

Step-3 :-
तीसरी स्टेप में हमें उस फोल्डर को ओपन करना है जिसमें हमने Odin software को Extract किया है । अब इसमें ये जो application वाली फाइल है इसे Run करनी है ।
अब इसमें यहाँ जैसे की हमारा डिवाइस Add हो चूका है ।
अगर गाइस आपका डिवाइस यहाँ Add नहीं होता है तो इसके लिए आपको अपने PC में Samsung- के Drivers इनस्टॉल करने की जरुरत है अब ये कैसे install करने हैं इसके लिए आप Root वाली Post पढ़ सकते हैं ।
हां तो अब अगर आपका डिवाइस यहाँ add हो गया तो आपको ये जो सबसे ऊपर BL वाला बटन है इसपर क्लिक करना है और फिर उस फोल्डर को ओपन करना है जिसमे आपने Firmware वाली फाइल को Extract किया है ।

अब यहाँ गाइस हमें ये जो BL File है Select कर ओपन करनी है ।

इसके बाद हमें AP बटन पर क्लिक करना है और उसी Folder में से AP File Select कर open करनी है । इसे थोड़ा-सा टाइम लगेगा और फिर ये भी यहाँ Show हो जाएगी ।
अब गाइस हमें CP बटन पर क्लिक करके CP File Open करनी है ।

इसके बाद ये जो CSC बटन है इसे क्लिक करके हमें CSC File Select करनी है ।

अब बस इस लास्ट वाली Field को छोड़ देना है और ये जो Start बटन है इसपर क्लिक कर देना है ।

ये करते ही Process शुरू हो जाएगी जिसमे 5-7 Minutes का टाइम लगेगा और जैसे ही ये Complete होगी, हमारा Device Boot हो जाएगा तो यहाँ हमें सिम्पली कुछ देर wait करना है ।


Step-4 :-
अब चौथी स्टेप में गाइस हमें सिम्पली अपने फ़ोन का Setup कर चेक करना है की हमारा फ़ोन Unroot हुआ है या नहीं ।

तो सेटअप की प्रोसेस थोड़ी स्पीड में कर लेते हैं ।
तो यहाँ जैसा की गाइस आप देख सकते हैं सेटअप कम्पलीट हो चूका है ।

अब Root Checker Application Install करके देख लेते हैं की क्या हमारा Device Unroot हो गया है ? तो चलिए देखते हैं ।

तो यहाँ जैसा की गाइस आप देख सकते हैं हमारा डिवाइस Successfully Unroot हो गया है । ये बहुत ही सेफ और Easy- मेथड है Unroot samsung devices की ।

अब गाइस Bootloader को देख लेते हैं की वो Unlock है या Lock हो गया है ।
इसके लिए पहले तो Developer options को Enable कर लेते हैं ।

On होने के बाद और ओपन करते हैं Developer options को ।
तो यहाँ भी गाइस आप देख सकते हैं । OEM Unlocking On है और इसे हम यहाँ से On/Off नहीं कर सकते हैं तो हमारे Device का Bootloader Unlock है ।

गाइस जैसे की हमने Latest Firmware को Flash किया है इसलिए हमारा Device Up To Date भी है मतलब कोई भी Update यहाँ Show नहीं हो रहा है । हमारा डिवाइस latest Version पर Run कर रहा है ।

इस प्रकार इस Post में हमने Step By Step अपने Samsung Device को Unroot किया तो आज की इस Post में बस इतना ही गाइस आशा है आपको ये Post पसंद आई होगी ।
इन्हें भी पढ़ें :
How to Revert Back to MIUI from any Custom Rom in Redmi k20 pro & Other Xiaomi Devices
SOLVE : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved
How to Recover Bricked Xiaomi MI Phone
Unlock Bootloader of Xiaomi MI Phones | Full Guide
Root Xiaomi Redmi Phone | Step by step Tutorial