Best Trolley Stand for Washing Machine | Adjustable Trolley Review | Builtskill Trolley
Hey Guys,
स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट Best Trolley Stand for Washing Machine | Adjustable Trolley Review | Builtskill Trolley में।
गाइस आज की इस पोस्ट में हम Unboxing करने वाले हैं कुछ ऐसी चीज की जोकि थोड़ी डिफरेंट है लेकिन बहुत काम की है। तो आज हम Unboxing और Review करने वाले हैं एक ऐसी Adjustable Trolley की जोकि हमारे Refrigerator , Washing machine और Cooler तीनों के लिए बहुत उपयोगी है।
तो चलिए गाइस पोस्ट को पढ़ लेते हैं।
Highlights :-
- Washing Machine Adjustable Trolley Unboxing
- Washing Machine Adjustable Trolley Full Overview
- Washing Machine Adjustable Trolley Setup
- Washing Machine Trolley Testing
- Washing Machine Trolley Review
- Washing Machine Trolley Price
गाइस इसे मैंने Online , Builtskill कंपनी की E-commerce website , Builtskill.com से मंगाया है।
Unboxing :-
अब सबसे पहले बात करते हैं पैकेजिंग की। तो गाइस ट्राली भारी है और वैसे बारिश का मौसम भी है लेकिन फिर भी पैकेजिंग अच्छी होने के कारण Trolley इसमें बिलकुल Safe है।
तो सबसे पहले ट्राली को जो है इस बॉक्स में से रिहा कर देते हैं। तो गाइस आप देख सकते हैं ये रही ट्राली और ये रहे इसके Wheels .
पहले व्हील्स को देख लेते हैं और देखने से पहले इन्हें Plastic Wrapper से स्वतंत्र कर लेते हैं। तो व्हील्स मजबूत प्लास्टिक से बने हुए हैं और चलने में आप भी देख सकते हैं ये एकदम फ्री हैं।
अब देख लेते हैं ट्राली को। अभी ये भी Plastic Wrapper में है तो चलिए इसे भी इस प्लास्टिक रैपर से बा इज्जत बरी कर लेते हैं। तो गाइस अब आप देख सकते हैं ये वाली ट्राली कुछ इस प्रकार की दिखाई देती है। Quality की बात करें तो ये मेटल की बनी हुई है और काफी मजबूत है। वैसे इसमें Black कलर भी आता है लेकिन मैंने तो White कलर में इसे मंगाया है।
ट्राली के निचे हमें ये 4 Vibration absorber मिल जाते हैं जिनकी सहायता से हम इस ट्राली को एक जगह पर फिक्स तो कर सकते हैं लेकिन एक चीज में और ये काम आते हैं जैसी की हमने ट्राली पर वाशिंग मशीन रख रखी है ठीक है तो जब हम उसे यूज़ करते हैं तो वो Vibrate करती है। हां मुझे पता है बेहतर क्वालिटी की और प्रीमियम हल्का सी Vibrate होती हैं लेकिन अगर आपके होती है और कपडे धोते धोते वो घर में चक्कर लगा लेती है तो इनकी हेल्प से नहीं लगाएगी।एक बात और इन्हें ऊपर – नीचे भी हम बहुत ही आसानी से कर बोल्ट की सहायता से सकते हैं।
अब ऊपर ये रबर के पैड मिल जाते हैं जिनसे हमारी मशीन ट्राली के ऊपर भी खिसक नहीं पाती है।
अब गाइस ये जो बोल्ट हैं इनका क्या यूज़ है ये हम थोड़ी देर में देखेंगे। ये जो आप होल देख रहे हैं इसमें इस ट्राली के व्हीलस का बोल्ट फिक्स होगा।
अब गाइस देख लेते हैं की इसमें व्हील्स को कैसे लगाया जाता है और जैसा की मेने बोला है की ये Adjustable है तो कैसे हम जो है इसे एडजस्ट करके छोटी या बड़ी कर सकते हैं ये भी देख लेते हैं।
SETUP :-
तो व्हील्स लगाने के लिए पहले तो हमें किसी भी व्हील को लेना है और होल के यहाँ हल्का सा हाथ से टाइट कर देना है उसके बाद सिम्पली Wrench की सहायता से टाइट कर देना है।
अब इसे छोटी और बड़ी करने के लिए ये जो बोल्ट हैं इन्हें हमें ढीला करना है। ढीला करके हम इसे खींच सकते हैं। हम चारों बोल्ट को ढीला करके इस ट्राली को खींचकर बड़ा कर सकते हैं और छोटा करने के लिए हमें इसे दबा देना है। साइज के हिसाब से सेट करने के बाद हमें सिम्पली बोल्ट टाइट कर देने हैं।
तो अब गाइस में वाशिंग मशीन , रेफ्रिजरेटर और कूलर इस ट्राली पर रखकर आपको दिखा देता हूँ की वो कितनी आसानी से इसपर रखे जा सकते हैं और इधर – उधर मूव भी किये जा सकते हैं।
Testing Trolley :-
तो यहाँ आप देख सकते हैं ये LG की 6.5 KG की fully ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन है और ये बहुत अच्छी है इसे 4 साल से ऊपर हो गए हैं लेकिन अभी तक सर्विस कराने की भी जरुरत नहीं पड़ी है।
तो इसे मैंने इस ट्राली पर रख रखा है ये अच्छे से इसपर सेट हो गई है और मैं इसे काफी आसानी से मूव भी कर सकता हूँ।
तो गाइस अब जैसे की मैंने रेफ्रीजरेटर को इसपर रखा है आप देख सकते हैं ये भी काफी अच्छे से घूम रहा है। वैसे इस बार भी मम्मी के चुपके चल रहा है ये रिकॉर्डिंग का काम। पता नहीं चला उसे की रेफ्रिजरेटर ने बाकी सब चीजे घूम रही है ,जो बच गया मैं। नहीं तो रेफ्रिजरेटर और बाकी चीजे तो नहीं घूमती लेकिन में जरूर इनसे फ़ास्ट घूम जाता। 🙂
गाइस अब फटाफट से कूलर को रखकर देख लेते हैं।
Pricing :-
अब गाइस अगर प्राइसिंग की बात करें तो ये Washing Machine Stand Builtskill की वेबसाइट पर भी है और अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी अवेलेबल है। मैं आपको अमेज़न की लिंक यहाँ नीचे Provide कर रहा हूँ।अगर आप चाहें तो इस लिंक से आप यहाँ से डायरेक्ट अमेज़न पर Direct हो सकते हैं और इसे खरीद सकते हैं।
Final Words :-
अब गाइस एक लाइन में अगर में इस ट्राली का रिव्यु देना चाहूँ तो यही कहूंगा की 919Rs. में adjustable और अच्छी क्वालिटी है तो इस हिसाब से ये ट्राली बहुत अच्छी है।
इस प्रकार इस Post Best Trolley Stand for Washing Machine | Adjustable Trolley Review | Builtskill Trolley में हमने एक adjustable ट्राली की Unboxing की और इसका Review भी किया तो आज की इस पोस्ट में गाइस आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी।
इन्हें भी पढ़ें :
-
Best Always on Display app for Android 2021
-
How to Unlock Bootloader of Xiaomi MI Phones | Step by Step Full Guide
-
How to Recover Bricked Xiaomi MI | Step by Step Unbrick any Xiaomi Phone
-
Xiaomi Unveils New Charging Technology : Mi Air Charge Wireless Charging
-
SOLVE : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved
-
How to Revert Back to MIUI from any Custom Rom in Redmi k20 pro & Other Xiaomi Devices