Best Trolley Stand for Washing Machine | Adjustable Trolley Review | Builtskill Trolley

Best Trolley Stand for Washing Machine | Adjustable Trolley Review | Builtskill Trolley

Best Trolley for washing machine

Hey Guys,

स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट Best Trolley Stand for Washing Machine | Adjustable Trolley Review | Builtskill Trolley में। 

गाइस आज की इस पोस्ट में हम Unboxing करने वाले हैं कुछ ऐसी चीज की जोकि थोड़ी डिफरेंट है लेकिन बहुत काम की है। तो आज हम Unboxing और Review करने वाले हैं एक ऐसी Adjustable Trolley की जोकि हमारे Refrigerator , Washing machine और Cooler तीनों के लिए बहुत उपयोगी है।

तो चलिए गाइस पोस्ट को पढ़ लेते हैं। 

 

Highlights :-

  • Washing Machine Adjustable Trolley Unboxing
  • Washing Machine Adjustable Trolley Full Overview
  • Washing Machine Adjustable Trolley Setup
  • Washing Machine Trolley Testing
  • Washing Machine Trolley Review
  • Washing Machine Trolley Price

 

गाइस इसे मैंने Online , Builtskill कंपनी की E-commerce website , Builtskill.com से मंगाया है। 

Advertisement
Trolley for washing machine

 Unboxing :-

अब सबसे पहले बात करते हैं पैकेजिंग की। तो गाइस ट्राली भारी है और वैसे बारिश का मौसम भी है लेकिन फिर भी  पैकेजिंग अच्छी होने के कारण Trolley इसमें बिलकुल Safe है। 

 builtskill trolley

 तो सबसे पहले ट्राली को जो है इस बॉक्स में से रिहा कर देते हैं। तो गाइस आप देख सकते हैं ये रही ट्राली और ये रहे इसके Wheels . 

 washing machine trolley builtskill

पहले व्हील्स को देख लेते हैं और देखने से पहले इन्हें Plastic Wrapper से स्वतंत्र कर लेते हैं। तो व्हील्स मजबूत प्लास्टिक से बने हुए हैं और चलने में आप भी देख सकते हैं ये एकदम फ्री हैं। 

 washing machine trolley wheels

अब देख लेते हैं ट्राली को। अभी ये भी Plastic Wrapper में है तो चलिए इसे भी इस प्लास्टिक रैपर से बा इज्जत बरी कर लेते हैं। तो गाइस अब आप देख सकते हैं ये वाली ट्राली कुछ इस प्रकार की दिखाई देती है। Quality की बात करें तो ये मेटल की बनी हुई है और काफी मजबूत है। वैसे इसमें Black कलर  भी आता है लेकिन मैंने तो White कलर में इसे मंगाया है। 

 washing machine adjustable trolley

ट्राली के निचे हमें ये 4 Vibration absorber मिल जाते हैं जिनकी सहायता से हम इस ट्राली को एक जगह पर फिक्स तो कर सकते हैं लेकिन एक चीज में और ये काम आते हैं जैसी की हमने ट्राली पर वाशिंग मशीन रख रखी है ठीक है तो जब हम उसे यूज़ करते हैं तो वो Vibrate करती है। हां मुझे पता है बेहतर क्वालिटी की और प्रीमियम हल्का सी Vibrate होती हैं लेकिन अगर आपके होती है और कपडे धोते धोते वो घर में चक्कर लगा लेती है तो इनकी हेल्प से नहीं लगाएगी।एक बात और इन्हें ऊपर – नीचे भी हम बहुत ही आसानी से कर बोल्ट की सहायता से सकते हैं।

 vibration absorber pad

अब ऊपर ये रबर के पैड मिल जाते हैं जिनसे हमारी मशीन ट्राली के ऊपर भी खिसक नहीं पाती है।

 vibration absorbing pad washing machine

 अब गाइस ये जो बोल्ट हैं इनका क्या यूज़  है ये हम थोड़ी देर में देखेंगे। ये जो आप होल देख रहे हैं इसमें इस ट्राली के व्हीलस का बोल्ट फिक्स होगा। 

 washing machine trolley builtskill

अब गाइस देख लेते हैं की इसमें व्हील्स को कैसे लगाया जाता है और जैसा की मेने बोला है की ये Adjustable है तो  कैसे हम जो है इसे एडजस्ट करके छोटी या बड़ी कर सकते हैं ये भी देख लेते हैं। 

SETUP :-

तो व्हील्स लगाने के लिए पहले तो हमें किसी भी व्हील को लेना है और होल के यहाँ हल्का सा हाथ से टाइट कर देना है उसके बाद सिम्पली Wrench की सहायता से टाइट कर देना है। 

 wheel of trolley

अब इसे छोटी और बड़ी करने के लिए ये जो बोल्ट हैं इन्हें हमें ढीला करना है। ढीला करके हम इसे खींच सकते हैं। हम चारों बोल्ट को ढीला करके इस ट्राली को खींचकर बड़ा कर सकते हैं और छोटा करने के लिए हमें इसे दबा देना है।  साइज के हिसाब से सेट करने के बाद हमें सिम्पली बोल्ट टाइट कर देने हैं। 

Advertisement
how to adjust adjustable trolley size

तो अब गाइस में वाशिंग मशीन , रेफ्रिजरेटर और कूलर इस ट्राली पर रखकर आपको दिखा देता हूँ की वो कितनी आसानी से इसपर रखे जा सकते हैं और इधर – उधर मूव भी किये जा सकते हैं। 

Testing Trolley :-

तो यहाँ आप देख सकते हैं ये LG की 6.5 KG की fully ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन है और ये बहुत अच्छी है इसे 4 साल से ऊपर हो गए हैं लेकिन अभी तक सर्विस कराने की भी जरुरत नहीं पड़ी है। 

 lg washing machine 6.5 kg fully automatic top load

 lg washing machine 6.5 kg fully automatic

तो इसे मैंने इस ट्राली पर रख रखा है ये अच्छे से इसपर सेट हो गई है और मैं इसे काफी आसानी से मूव भी कर सकता हूँ।

lg washing machine 6.5 kg fully automatic top load  price

तो गाइस अब जैसे की मैंने रेफ्रीजरेटर को इसपर रखा है आप देख सकते हैं ये भी काफी अच्छे से घूम रहा है। वैसे इस बार भी मम्मी के चुपके चल रहा है ये रिकॉर्डिंग का काम।  पता  नहीं चला उसे की रेफ्रिजरेटर ने बाकी सब चीजे घूम रही है ,जो बच गया मैं। नहीं तो रेफ्रिजरेटर और बाकी चीजे तो नहीं घूमती लेकिन में जरूर इनसे फ़ास्ट घूम जाता। 🙂

godrej 195 litre fridge

 godrej 195 litre fridge 5 star

गाइस अब फटाफट से कूलर को रखकर देख लेते हैं।

price water cooler

Pricing :-

अब गाइस अगर प्राइसिंग की बात करें तो ये Washing Machine Stand Builtskill की वेबसाइट पर भी है और अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी अवेलेबल है। मैं आपको अमेज़न की लिंक यहाँ नीचे Provide कर रहा हूँ।अगर आप चाहें तो इस लिंक से आप यहाँ से डायरेक्ट अमेज़न पर Direct हो सकते हैं और इसे खरीद सकते हैं। 

 

Final Words :-

अब गाइस एक लाइन में अगर में इस ट्राली का रिव्यु देना चाहूँ तो यही कहूंगा की 919Rs. में adjustable और अच्छी क्वालिटी है तो इस हिसाब से ये ट्राली बहुत अच्छी है। 

Trolley for washing machine , refrigerator and cooler

इस प्रकार इस Post Best Trolley Stand for Washing Machine | Adjustable Trolley Review | Builtskill Trolley में हमने एक adjustable ट्राली की Unboxing की और इसका Review भी किया तो आज की इस पोस्ट में  गाइस आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी। 

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

 

वीडियो देखें :-

Leave a Comment