Solve : Adobe Media Encoder Not Installed Premiere Pro | Export error Premiere pro

Solve : Adobe Media Encoder Not Installed Premiere Pro | Export error Premiere pro

Adobe Media Encoder Not Installed Premiere Pro

Hey Guys ,

स्वागत है आपका एक और नई Post में। 

गाइस अगर आपके भी PC में Adobe Media Encoder Installed है लेकिन फिर भी आपको Proxy Create करते टाइम या तो वीडियो Queue export करते टाइम Adobe Media Encoder not Installed ये वाली प्रॉब्लम देखने को मिल रही है और ये आपका दिमाग ख़राब कर रही है तो ये Post आप ही के लिए है। 

Adobe media encoder not installed

आज की इस पोस्ट Solve : Adobe Media Encoder Not Installed Premiere Pro | Export error Premiere pro में हम Adobe Media Encoder is not Installed में हम इस प्रॉब्लम को Step by Step Solve करेंगे और चैन की साँस लेकर शांति और ख़ुशी , जी-हां का दोनों को अनुभव करेंगे । तो चलिए Guys पोस्ट को पढ़ लेते हैं। 

 

Problem :-

पहले हम प्रॉब्लम प्रॉब्लम को देख लेते हैं। गाइस जैसा की आपको पता है की Premiere Pro में Smooth Editing करने के लिए हम Proxy की हेल्प लेते हैं।  हम Proxy create कर लेते हैं जिससे की हमारा PC लेग नहीं करता है और हम Smoothly Editing कर सकते हैं। 

लेकिन गाइस एडिटिंग के लिए जैसे ही हम Proxy Create करने जाते हैं हमें एक Dialogue Box देखने को मिलता है जिसमे लिखा होता है की Adobe Media Encoder Not Installed .Adobe Media Encoder is not installed . Please download and install it to use this feature.

Adobe Media Encoder is not installed . Please download and install it to use this feature

 Adobe Media Encoder हमारे PC में Installed है फिर भी हमें ये प्रॉब्लम देखने को मिल रही है। 

एक जगह और हमें ये प्रॉब्लम देखने को मिलती है। जब हम अपने प्रोजेक्ट को Queue में Export करते हैं ताकि हमारा प्रोजेक्ट Export होता रहे और साथ में हम Premiere Pro पर काम भी कर पाएं , तब ये वाली Same प्रॉब्लम हमें देखने को मिलती है। 

Guys अब देखते हैं इस प्रॉब्लम का Solution . 

 

Solution :-

 गाइस सबसे पहले तो हमें Adobe Creative Cloud ओपन करना है।

 Adobe creative cloud

ओपन करने के बाद हमें इसमें से Adobe Media Encoder को Uninstall करना है। 

 uninstalling adobe media encoder

ये करना बहुत ही इजी है , हमें ये Adobe Encoder के पीछे जो 3 डॉट वाला मेनू है इसपर क्लिक करना है और फिर ये जो Uninstall है इसपर क्लिक करना है। 

 how to uninstall adobe media encoder 2020

 फिर इसके बाद सिम्पली Remove पर क्लिक कर देना है।

 Media encoder preferences

अब इसे अनइंस्टाल होने में थोड़ा टाइम लगेगा इसलिए हमें थोड़ा Wait कर लेना है।

 adobe media encoder not installed issue

अब इतना हो जाने के बाद Guys हमें Adobe Media Encoder को फिर से Download करके इनस्टॉल करना है लेकिन एक बात का हमें ध्यान रखना है। हमें Adobe Media Encoder का वही version install करना है जो हमारे premiere pro का है। Version Different नहीं होना चाहिए। मेरे PC में Premiere Pro CC 2021 Installed है इसलिए मैं Adobe Media Encoder CC 2021 इंस्टॉल कर रहा हूँ। 

how to install adobe media encoder cc 2021

इनस्टॉल होने के बाद हमें Adobe Media Encoder को एक बाद Open करना है और फिर Close कर देना है। 

 adobe media encoder is not installed problem

ये सब होने के बाद हमारा काम हो गया अब हमें Premiere pro को ओपन करना है। और Proxy Create करके देखना है। तो जैसा की गाइस आप देख सकते हैं। Proxy के सारे Options आ गए हैं।

 proxy creation error solved

अब गाइस चलिए प्रोजेक्ट को Queue में Export करके देखते हैं। तो अब गाइस आप देख सकते हैं Adobe Media Encoder में हमारा प्रोजेक्ट आ गया है। अब हम यहाँ से इसे Export कर सकते हैं और साथ ही Premiere Pro पर काम भी कर सकते हैं। 

 adobe adobe media encoder not installed issue premiere pro

 how to queue project in premiere pro

 how to solve Adobe media encoder not installed

इस प्रकार इस पोस्ट Solve : Adobe Media Encoder Not Installed Premiere Pro | Export error Premiere pro में हमने Premiere pro में आई प्रॉब्लम Adobe Media Encoder is not Installed को Successfully Solve किया तो आज की इस Post में बस इतना ही Guys . आशा है आपको Post पसन्द आई होगी। 

 

Leave a Comment