Samsung One UI 4 all New Features & Changes || One UI 4 .2
Hey Guys, स्वागत है आपका एक और नए वीडियो में । गाइस, हाल ही में Samsung के Devices में One UI 4 का Update आना स्टार्ट हो गया है और बहुत सारे Devices में तो ये मिल भी गया है। तो आज की इस Post Samsung One UI 4 all New Features & Changes || One UI 4 .2 में हम जानने वाले हैं की कैसे हमें इसे Install करना है, कौन – कौन से Features इसमें हमें मिलते हैं और क्या – क्या Changes हमें इसमें आये हैं। तो चलिए गाइस वीडियो को शुरू कर लेते हैं।
How to Update to One UI 4.2 easily :-
Update करने के लिए हमें सिम्पली Notification Panel में से या तो सेटिंग्स में Software updates में जाकर Update वाले पेज को Open करना है। इसके बाद पहले तो हमें अपडेट को डाउनलोड कर लेना है। अपडेट फाइल की जो साइज 2gb की है ।
डाउनलोड करने के बाद जो Install Now का ऑप्शन आ रहा है हमें इसपर क्लिक करना है और बस फ़ोन को रख देना है । फ़ोन 10 – 12 मिनट्स का टाइम लेगा और Update हो जाएगा।
फ़ोन Update होने के बाद अब जान लेते हैं इसके Features और Changes को ।
Samsung One UI 4 all New Features & Changes :-
New Android Update : Android 12 :-
Guys, तो शुरुआत करते हैं Android 12 से तो Android 12 इस One UI 4 Update में Finally हमें मिल जाता है जोकि बहुत अच्छी बात है।
Gallery : Full Screen Scrolling :-
गैलरी में गाइस हमें काफी Changes और फीचर्स देखने को मिल जाते हैं Full Screen Scrolling इस बार मिल जाती है जिसे हम Settings में जाकर Enable कर सकते हैं और इससे जो है गैलरी का Look चेंज हो जाता है और Samsung Gallery पहले से मस्त लगती है।
Gallery : Change Multiple Images Location/Time/Date at a Time :-
गैलरी में ही यही जैसे ही हम 3 Dot पर क्लिक करते हैं हमें Change Location और Date/Time के ऑप्शन दिखाई देते हैं। इन Options की हेल्प से हम एक साथ Multiple Images की Location और Date Time को Change कर सकते हैं।
Gallery : Hide Content :-
गैलरी की सेटिंग्स में हमें एक नया फीचर Hide Content करके देखने को मिलता है जिसका Use हम Content को छिपाने करने के लिए कर सकते हैं । किसी भी Particular Date या तो Face के हिसाब से भी हम कंटेंट को Hide कर सकते हैं तो ये यार कुछ लोगों के लिए तो बहुत ही Useful फीचर होने वाला है।
Gallery : New Animations in Editor :-
Editor में Animations Change किये गए है ये अब पहले से भी Smooth कर दिए हैं जोकि बहुत Cool लगते हैं ।
Gallery : Portrait Any Image :-
अब गाइस एक Wow Feature की हेल्प से हम किसी भी फोटो के Background को Blur कर सकते हैं ये फीचर हमें हर एक फोटो में मेनू वाले ऑप्शन में देखने को मिल जाती है तो यहाँ से हम इसे Access कर इसका Use कर सकते हैं । ये वैसे इतना इफेक्टिव नहीं है लेकिन फिर भी काम तो आएगा।
Navigation Panel : New Animations & New Toggle :-
Navigation पैनल को अगर हम देखें तो इसमें भी कुछ Animations को बदला गया है थोड़ी सी Padding भी चेंज की है और हां; Microphone Access नाम से एक Toggle यहाँ Add किया है जिससे की हम फ़ोन के माइक्रोफोन को सभी Apps के लिए Disable और Enable कर सकते हैं।
Color Palette :-
Home Screen Settings में जैसे ही हम Wallpaper and Style को Open करते हैं, यहाँ Color Palette देखने को मिलती हैं।
इसका Basically काम ये है की ये हमारे फ़ोन में Wallpaper को Identify करके हमारे फ़ोन में पूरा Color Customization Wallpaper के हिसाब से कर देता है।
अगर हम चाहें तो इस वाले Option को Enable Apps के Icon को भी Wallpaper के हिसाब से Customize करने की Permission दे सकते हैं। तो जो Icons हैं वो भी रंग बदल देंगे।
Multiple Wallpapers on Lockscreen with one ui 4.2 :-
यहीं देखो, अब ये जो Gallery का Option है यहाँ से हम Multiple Wallpapers Select कर उन्हें अब as a Lockscreen wallpapers सेट कर सकते हैं तो भी काफी अच्छा फीचर है। उनके लिए जो Lockscreen पर Wallpapers बार – बार चेंज करते रहते हैं।
Widget page a New Look :-
Widget वाले पेज को भी इस बार पूरा बदल दिया गया है। अब इसे Portrait कर दिया गया है और हर एक Apps के Widget को Proper कुछ इस तरह से Organize कर दिया है जिससे की Widgets को ढूँढना और Apply करना पहले से Easy हो गया है।
AR Emoji on AOD :-
Always on Display में भी AR Emoji का Option Add कर दिया है तो अब हम अपने AR Emogies बनाकर उन्हें as a AOD set कर सकते हैं ।
New Animations in Launching Apps :-
App Lauching में भी गाइस हमें कुछ इस तरह का काफी कूल एनीमेशन देखने को मिल जाना है ।
App Looks are Changed :-
कुछ Apps के भी लुक को Change कर दिया गया है जैसे की Message के लुक को Minimalist और सुन्दर बना दिया गया है ।
Contacts में भी एक अलग लुक है ,
Calculator में भी नयापन है और
Clock भी कुछ इस तरह ही हो गई है ।
New Charging Animation in One UI 4:-
Charging Animation कुछ इस तरह का कर दिया है लेकिन मुझे यार पहले वाला ही ज्यादा अच्छा लगता था कुछ भी कहो यार पहला पहला ही होता है। फिर चाहे एनीमेशन की बात करें या । अब आपकी पसंद Obviously मुझसे डिफरेंट हो सकती है ।
Better Dark Mode :-
Dark Mode को इस बार बहुत जगह सच में Dark बना दिया है जोकि सच में अच्छी बात है ।
No More Blur in Edge Panel :-
Edge Panel को जब हम Access करते हैं तो Background Blur नहीं होता है। अभी इस Update से पहले होता था लेकिन उससे भी पहले वाले अपडेट में Blur नहीं होता था। तो यहां तो फिर से पुरानी Settings ही लानी पड़ी।
Changes in Camera App :-
Camera App में भी Miner से Changes किये गए हैं । Single Take वाले ऑप्शन को हम अपने हिसाब से Manage कर सकते हैं की कौन – कौन सी Footages हम उसमें चाहते हैं।
जैसे ही अब हम Zoom करते हैं Zoom level हमें देखने को मिल जाता हैं पहले ये चीज Available नहीं थी।
एक और बात की Grid का भी Use अब हम वीडियो में भी कर सकते हैं तो ये भी Video शूट करने में बहुत काम आएगा।
Organized My Files :-
My files में इस बार हमें Edit का ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं जिससे की File Manager में Category को अपने हिसाब से Organize कर सकते हैं।
Better Privacy :-
सेटिंग्स में Privacy Mode में हम यहाँ Battery पर क्लिक करके Battery Usage तो देख ही सकते हैं साथ ही ये जो Camera, Microphone और Location वाले ऑप्शन हैं इन पर क्लिक करके हम देख सकते हैं की किस किस App ने Camera/Microphone या Location को कितनी कितनी देर तक उसे किया तो ये हमारी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बहुत ही काम का फीचर है।
साथ ही हमें स्क्रीन पर एक Dot Indicator देखने को मिल जाता है जोकि Indicate करता है की Background में Camera/Microphone Use हो रहा है।
Lab :-
अब गाइस Advanced Features में हमें एक LAB का ऑप्शन देखने को मिलता है जोकि बहुत काम का है ।
इसमें अगर इन दोनों options को हम इनेबल कर देते हैं तो फ़ोन की सभी अप्प्स को हम Forcefully Split Screen और Multi Window के रूप में यूज कर सकते हैं। तो, मल्टीटास्किंग के लिए ये वास्तव में बड़े काम का फीचर हैं।
व्हाट्सप्प में आये ये जबरदस्त फीचर्स ! Whatsapp got 5 Awesome New Features
Protect Battery :-
Device Care में भी गाइस इस बार 2 जरुरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं । जैसे ही बैटरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं यहाँ हमें More Battery Settings का ऑप्शन देखने को मिलता है इस पर जैसे ही हम क्लिक करते है यहाँ सबसे नीचे प्रोटेक्ट बैटरी करके एक ऑप्शन देखने को मिलता है इसे अगर हम Enable करते हैं तो हमारे फ़ोन की बैटरी 85% तक ही फूल चार्ज होगी लेकिन उसकी लाइफ बढ़ जाएगी।
फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़राब नहीं हो इसके लिए आप इसे Enable कर सकते हैं।
Ram Plus :-
अब गाइस Device मैनेजर में ही ये जो Memory वाला ऑप्शन है इसमें अगर हम जाते है तो यहाँ हमें Ram plus करके एक ऑप्शन मिलता हैं जिससे की हम अपने फ़ोन में Virtual Ram Add कर सकते हैं।
इसे Add करने से ये होगा की जब ज्यादा App एक साथ Use करने पर Ram की कमी पड़ेगी तब Virtual Ram काम में आएगी और फ़ोन सभी Apps को Handle कर पाएगा।
Safety :-
सेफ्टी और Emergency को भी ध्यान में रखते हुए कुछ Features जैसे Medical वगैरह यहाँ मिल जाते हैं।
Flash Notification :-
Accessibility में भी हमें एक नया फीचर देखने को मिल जाता है जोकि पहले मुझे तो काम का नहीं लगा है। तो यहाँ Advanced सेटिंग्स में Flash Notification का फीचर देखने को मिलता है ।
इसमें अगर हम चाहें तो नोटिफिकेशन आने पर Camera Flash Blink करवा सकते हैं और चाहें तो Screen Flash या चाहें तो दोनों साथ ।
वैसे मुझे नोटिफिकेशन आने पर इतनी जल्दी भी नहीं रहती है की ये सब चीजे on करूँ So, not Useful for me 🙂
New Features in Keyboard :-
Keyboard में भी अब बहुत सारे प्रकार के Emoji Use करने को मिल जाते हैं और हां इस बार Grammar सही करने के लिए Grammarly का भी सपोर्ट इसमें दिया गया है ।
Surprises :-
गाइस इतना सबकुछ इस अपडेट में मिला है लेकिन जैसे की सैमसंग हर अपडेट में एक Surprise भी हमें देता है जोकि इस बार भी दिया है और वो है ये Bloatware Apps तो ये Surprise मुझे कुछ ज्यादा ही पसंद आया है इसलिए मैं इसकी खातिरदारी कुछ इस प्रकार से इन्हें Uninstall करके कर देता हूँ।
इस प्रकार इस Post Samsung One UI 4 all New Features & Changes || One UI 4 .2 में हमने One UI 4 में मिलने वाले Features और होने वाले Changes के बारे में बात की तो आज के इस Post में बस इतना ही गाइस आशा है, आपको Post पसंद आई होगी।
One UI 4 all New Features & Changes वीडियो देखें :-
इन्हें भी पढ़ें :-
व्हाट्सप्प में आये ये जबरदस्त फीचर्स ! Whatsapp got 5 Awesome New Features