Best Display Color and Sound Settings for Mi Android TV

Hey Guys, स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट Best Display Color and Sound Settings for Mi Android TV में ।
गाइस आज की इस पोस्ट में हम Best Color settings और Best Sound Settings करने वाले हैं अपनी MI android Tv में जिससे की हमारा Watching और Streaming Experience और भी मजेदार हो जाएगा तो चलिए गाइस Post को पढ़ लेते हैं ।
Best Color Settings for MI TV :-
Color set करने के लिए हमें सबसे पहले तो अपनी MI Android TV में Settings को Open करना है, इसके लिए हमें ये जो सेटिंग्स का Icon आ रहा है इसपर क्लिक करना है; क्लिक करते ही सेटिंग्स Open हो जाएगी।

Open होने के बाद यहाँ हमें ये जो Device Preferences settings वाला option आ रहा है हमें इसपर क्लिक करना है ।

अब यहाँ गाइस हमें ये जो Picture वाली सेटिंग है इसमें जाना है ।

अब इसके बाद हमें यहाँ ये जो लास्ट वाला ऑप्शन आप देख रहे हैं Backlight वाला हमें इसे ओपन करना है ।

ऐसे करें MI TV को Reset: यहाँ क्लिक करके जानें
Best Color Settings Values for Deep Black :-
Open करने के बाद अब गाइस हमें इसे कम करना है । अभी ये 100 पर सेट है लेकिन हमें इसे कम करके 35 से 45 के बीच रखनी है । आपने जहाँ इस TV को लगा रखा है अगर वहां अगर थोड़ा अँधेरा रहता है तो आपको इसकी Backlight को 35 के आसपास तक रखना है और अगर ज्यादा डार्क नहीं रहता है लाइट रहती है तो फिर आपको इसे 45 के लगभग सेट कर लेना है ।
इससे ये होता है की जितनी हम इसे काम करते हैं उतने ही ज्यादा Deep Blacks हमें देखने को मिलते हैं और एक Oled Display वाली फीलिंग हमें आती है ।

अब कलर सेटिंग्स के लिए गाइस हमें एक बार Back करना है और फिर ये जो Picture Mode है इसपर क्लिक करना है ।

Click करते ही बहुत सारे Picture Mode Open हो जाएंगे । हमें यहाँ अपना Custom Picture Mode बनाना है इसलिए मैं इस Custom वाले Option को Open कर लेता हूँ ।

अब यहाँ गाइस हमें सबसे जरुरी सेटिंग्स करनी हैं इन्हीं सेटिंग्स से हमारी MI TV के कलर में सबसे ज्यादा फर्क आएगा ; इसी से हमारी टीवी की Display Vibrant और Colorful दिखाई देगी ।
अब ये जो गाइस सभी प्रकार की सेटिंग्स आ रही है । Brightness, Contrast, Saturation, Sharpness, Hue-, वगैरह यहाँ हमें एक – एक करके इन्हें सेट कर लेना है ।
Best Color Settings Values to set :-
Brightness :- को हमें 47 या 48 सेट कर देना है और Contrast को 60 सेट कर देना है ।
Saturation :- इसे आपको 60 से 65 के बीच सेट कर देना है अगर आप ज्यादा गहरे कलर्स चाहते हो तो 65 सेट कर देना है नहीं तो अगर नेचुरल डिस्प्ले आपको पसंद है तो यहाँ आप 60 सेट कर सकते हैं ।
Sharpness :- अगर आप डिस्प्ले और Sharp चाहते हैं तो फिर आपको शार्पनेस को 55 पर सेट कर लेना है हालाँकि MI- Tv- की डिस्प्ले वैसे ही बहुत शार्प है इसलिए मैं इस ऑप्शन को 50 पर ही सेट रहने देना हूँ ।
Hue :- अब अगर आप अपनी टीवी की डिस्प्ले को Reddish रखना चाहते हैं मतलब अगर आपको Red Tint ज्यादा पसंद है तो फिर आपको इसे 48-49 कर देना है । मुझे भी personally Red Tint पसंद है इसलिए मैंने भी इसे अभी 48 पर सेट कर रखा है । इतना करने के बाद आपकी MI TV में Best Vibrant Color Settings हो गई है।

Sample- Snapshots after Best Color Settings in MI TV :-
अब गाइस Sample snapshots देख लेते हैं की कैसी सेटिंग्स हो गई है ।
तो जैसा की गाइस आप यहाँ देख रहे हैं डिस्प्ले एकदम Vibrant और Vivid हो गई है। अब गाइस Color Settings तो हो गई हैं अब गाइस चलिए कर लेते हैं Sound Settings को।
चुटकी में करें Solve Mi Tv Hotstar Login Problem को
Best Sound Settings for Mi Tv :-
Sound settings के लिए भी गाइस हमें सबसे पहले जाना है Settings में ; फिर इसके बाद ये जो Device Preferences वाला ऑप्शन है इसे ओपन करना है।

अब यहाँ गाइस हमें ये जो Sound वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है इसपर क्लिक करना है ।

अब यहाँ गाइस हमें ये जो Sound Mode लिखा हुआ है इसपर क्लिक करना है और Sound Mode को Open कर लेना है।
Default- AV- ऐसे करें सेट क्लिक करके पढ़ें

यहाँ गाइस बहुत सारे Sound Modes हैं पर हमें अपना एक Mode सेट करना है तो इसके लिए हम Custom वाले Mode का यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए हमें Custom Mode पर क्लिक करना है।

Best Sound Settings Values to set :-
अब यहाँ गाइस हमें कुछ इस प्रकार से सेटिंग्स करनी है।
पहली वाली लाइन में हमें 5-7db तक वैल्यूज को सेट करना है । इससे Basically स्पीकर्स का Bass- Output- कण्ट्रोल होता है। हमें लेकिन फिर भी इसे ज्यादा नहीं बढ़ाना है क्योंकि 7db के बाद वॉल्यूम दबने लगेगा इसलिए हमें 5-7db तक इसे बढ़ा देना है ।
दूसरी वाली लाइन को हमें केवल 1db बढ़ाना है । ये साउंड में भारी आवाज होती हैं इसे अगर हम चाहें तो as it is भी रहने दे सकते हैं ।
तीसरी लाइन को हमें छोड़ देना हैं और चौथी में केवल 1db तक वैल्यू बढ़ानी है।
पांचवी लाइन में हम 1 से 3db तक वैल्यू बढ़ा सकते हैं। ये Basically तीखी आवाज या झंकार होते हैं तो इन्हें हमें अपने हिसाब से 3db तक बढ़ा लेना है।

इतना करने के बाद अब हमारी MI TV की Sound Settings भी Best हो गई है।
इस प्रकार इस Post Best Display Color and Sound Settings for Mi Android TV में हमने जाना की कैसे हम अपनी Mi Tv में Color Settings और Sound Settings को Best सेट कर सकते हैं तो आज की इस Post- में बस इतना ही गाइस आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी।
इन्हें भी पढ़ें :-
SOLVE : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved
Root Xiaomi Redmi Phone | Step by step Tutorial
Best Always on Display app for Android 2021
BEST VIVID Colour Settings for Laptop/PC’s Display