Best Drill Machine for Home use under 1000 || Buildskill Drill Machine Review
Hey Guys,
स्वागत है आपका एक और नई Post Best Drill Machine for Home use under 1000 || Buildskill Drill Machine Review में।
गाइस आज के इस Post में हम Unboxing और Review करने वाले हैं एक ऐसी ड्रिल मशीन का जोकि हमारे घर के लिए काफी Useful है ये छोटी है लेकिन घर में हमारे गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक Devices को माउंट करने में और छोटे मोटे काम – काज में तो बहुत उपयोगी है तो चलिए गाइस Post को पढ़ लेते हैं।
Highlights :-
- Buildskill Drill Machine Unboxing
- Buildskill Drill Machine Box – Contents
- Buildskill Drill Machine Setup
- Buildskill Drill Machine Testing
- Buildskill Drill Machine Price
- Buildskill Drill Machine Review
Buildskill Drill Machine Unboxing :-
गाइस तो इस मशीन को मेने Buildskill की E – Commerce वेबसाइट से मंगाया है। अब चलिए इस बॉक्स से प्लास्टिक रेपर को हटा देते हैं।
तो बॉक्स कुछ इस प्रकार का देखने को मिल जाता है।इसके फ्रंट में Buildskill की ब्रांडिंग है।
अब साइड में यहाँ प्राइसिंग को मेंशन किया हुआ है तो यहाँ छपी हुई प्राइस है 2399 लेकिन ये इतने की नहीं है कम की है। कितने की है ये हम नीचे देखेंगे।
तो अब बॉक्स में से ड्रिल मशीन को बाहर निकाल लेते हैं। तो यहाँ आप देख सकते हैं हमें ड्रिल मशीन और इसकी एक्सेसरीज देखने को मिल जाती है।
Buildskill Drill Machine Box – Contents :-
सबसे पहले हमें मिलती है एक यूजर मैन्युअल जिसे हम कभी पड़ते नहीं है।
अब ये 7 Bits मिल जाते हैं जिनमे से 6 तो छोटे हैं और 1 बड़ा है।
ये इसका चक है और इसकी साइज 10 mm है।
अब ये एक Tool मिल जाता है जिसकी सहायता से हम बिट्स को चेंज कर सकते हैं।
केबल आप देख सकते हैं अच्छी क्वालिटी है और इसमें हमें यहाँ एक कवर मिल जाता है जिसस की हमारी केबल टूटती नहीं है।
अब ये रही हमारी ड्रिल मशीन इसमें यहाँ Buildskill की ब्रांडिंग है , और यहाँ बटन लॉक है। इस बटन को पुश करके हम इसे लॉक कर सकते हैं।
मशीन की इस वाली साइड में इसकी हाइलाइटेड स्पेक्स बता रखी हैं। जैसे की ये 220 वोल्टेज पर चलती है। 2600 इसके RPM हैं मतलब 2600 राउंड्स ये एक मिनट में पुरे कर लेती है। 350 watt की ये मशीन है और 10mm इसका Chuck Size है।
Buildskill Drill Machine Setup :-
अब गाइस इसके चक को लगा देते हैं। इसे लगाना बहुत इजी है हमें बस कुछ इस तरह से उल्टा घुमाकर लगाना है और फिर टाइट कर देना है।
अब बिट को लगाने के लिए हमे इसे कुछ इस प्रकार ढीला करना है अब बिट को डालकर टूल की सहायता से कस देना है।
अब हमारा काम हो गया। तो गाइस इसकी जो स्पीड है वो बहुत फ़ास्ट है और जो साउंड है वो भी थोड़ा ज्यादा है।
Buildskill Drill Machine Testing :-
गाइस तो चलिए अब इससे एल्युमीनियम , प्लास्टिक , ईंट , दीवार , लकड़ी और लोहे में छेद करके देखते हैं।
सबसे पहले गाइस मैंने एल्युमिनियम की खिड़की में होल करके देखा और ये बहुत जल्दी हो गया।
अब गाइस मैंने प्लास्टिक में छेद किये और ये ये भी बहुत ही आसानी से हो गए।
गाइस मैंने दीवार में भी होल करके देखा और ये भी बहुत ही जल्दी हो गया।
लकड़ी में भी मैंने इसके बड़े वाले और छोटे वाले दोनों प्रकार के बिट से होल करके देखे और ये भी बड़ी आसानी से हो गए।
अब मैंने लोहे में भी होल करने की कोशिश की। लोहे वाला बिट हमें मशीन के साथ नहीं मिलता है तो इसलिए मैंने अलग से एक बिट लिया और फिर मैंने लोहे में होल किया।
अब चूँकि मुझे मशीन को ठीक से चलाना नहीं आता है इसलिए होल तो हो गया लेकिन और भी कुछ हुआ। क्या हुआ ये आप पोस्ट में नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
Buildskill Drill Machine Price & Availability :-
अब गाइस बात कर लेते है Pricing or availability की।
तो गाइस इस मशीन की जो प्राइस है वो Buildskill की E – Commerce वेबसाइट पर अभी अक्टूबर 2021 में 1043 Rs. है । ऑफलाइन मैने उसकी जांच नहीं की है तो ऑफलाइन का मुझे पता नहीं है लेकिन ऑनलाइन तो ये अवैलबल है Buildskill के साथ – साथ ये मशीन Amazon or Flipkart पर भी अवेलेबल है। अगर आप इसे ऑनलाईन खरीदना चाहते है नीचे दी गई Amazon की लिंक से भी खरीद सकते हैं।
Buildskill Drill Machine Review :-
अब Guys एक लाइन में इस मशीन का रिव्यू देना चाहू तो यही कहूंगा कि छोटे – मोटे कामों के लिए या घर के लिए तो ये ड्रिल मशीन बहुत उपयोगी है।
इस प्रकार इस Post Best Drill Machine for Home use under 1000 || Buildskill Drill Machine Review में हमने Buildskill की ड्रिल मशीन की Unboxing की और इसका Review भी किया तो आज की इस पोस्ट में बस इतना ही गाइस आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी।