FAKE Sponsorship kaise pehchane || Best Tool to Scan Virus in File
Hey Guys,
स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट में।
गाइस ये वाली पोस्ट How to Identify FAKE Sponsorship || Best Tool to Scan Virus in File काफी Important होने वाला है उनके लिए जोकि You-Tubers हैं या तो Other Social Media Influencers हैं।
आजकल गाइस अगर आपको पता हो तो Fake Sponsorship का बहुत ही ज्यादा SCAM चल रहा है जोकि हमारे लिए बहुत ही खतरनाक है। अगर हम इसमें फंस जाते हैं तो हमारा YouTube या Other Social Account जिससे की हम Earning करते हो वो खतरे में आ सकता है।
तो आज की इस वीडियो में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे की आप Fake Sponsors को पहचान सकते हैं लेकिन अगर आप फिर भी नहीं पहचान पा रहे हैं तो एक ऐसा Tool में बताऊंगा जिनसे की आप इनके द्वारा Provided Files में वायरस का पता लगा सकते हैं और इनके झांसे में आने से बच सकते हैं तो चलिए गाइस Post को पढ़ लेते हैं।
Highlights :-
- 5 Ways to Identify Fake Sponsorship
- How to Identfy Fake/spoof Emails
- Free Online Virus Scanner for Exe and other files
- How to Check if Executable file has Malware integrated
- Things to Remember before installing sponsored content
गाइस तो फाइल्स को कैसे चेक करना है ये हम पोस्ट में नीचे देखेंगे, पहले जान लेते हैं कुछ बातें जोकि हमें याद रखनी हैं।
1. First way of Identify Fake Sponcership : Emails are moved to Spam Folder –
तो पहचान करने का सबसे पहला तरीका तो ये है वो जो इमेल्स आएंगे वो Spam वाले फोल्डर में आएंगे और उन पर G-mail की और से Dangerous लिखा हुआ भी हो सकता है।
2. Second way of Identify Fake Sponcership : Emails are not Official –
अब एक और पहचान हम ऐसे कर सकते हैं की जिस ईमेल से ऑफर आता है वो हमें ऑफिसियल बिलकुल नहीं लगेगी। इमेल्स के लास्ट में कुछ ऐसे .app/.cz /.pl /.io /.store /.site या .online लिखा हुआ हो सकता है। ये नहीं बोल रहा की ऐसे सब फ्रॉड होते हैं पर हां अधिकतर होते हैं।
3. Third way of Identify Fake Sponcership : Tempt Us –
तीसरा पहचान ये है की ये आपको लालच देंगे। ईमेल में बहुत ही ज्यादा पैसो को मेंशन करेंगे जैसे की 500$ ,800$ और 1000 -1200$ तक का ऑफर ये आपको दे सकते हैं। पैसे ये कुछ इस प्रकार से अगर हाईलाइट करके रखते तो पक्का है की फॉर्ड है।
4. First way of Identify Fake Sponcership : Provide Virus integrated Files to Hack our Device –
अगला तरीका ये है पहचान का की ये हमें कुछ मीडिया फाइल्स की लिंक provide करते हैं जिनसे हम एक Zip File डाउनलोड कर सकते हैं। उसे Extract करने के लिए पासवर्ड्स लगाने होते हैं जोकि ये E-mail में ही प्रोवाइड कर देते हैं।
हम ज़िप को जैसे ही Extract करते हैं हमें कुछ फाइल्स देखने को मिल जाती हैं। इनमें वीडियो सैम्पल्स वगैरह की ये बोलते हैं की इन्हें आप देख लो की ताकि आपको आईडिया लग जाये की हां ऐसा Ad बनाना है लेकिन जब हम वीडियो फाइल पर क्लिक करते हैं तो Actual में वो वीडियो फाइल नहीं होती है वही वायरस होता गलती है और उसपर क्लिक करने के बाद हमारा सारा डेटा ये लोग एक्सेस कर सकते हैं।
वीडियो फाइल्स के अलावा 1 -2 exe फाइल्स भी होती हैं जिन्हें ये अपना beta app/या स्पेशल version बताते हैं जोकि सिर्फ हमारे लिए बनाया गया है हम उसे इनस्टॉल करले अपने PC में ताकि ये PC को Hack करके हमारा चैनल चुरा ले। तो हमें गलती से भी भूलकर भी EXE फाइल बिना स्कैन किये इंस्टॉल नहीं करनी है।
5. Fifth way of Identify Fake Sponcership : Ask us for Account Email and Phone Number –
एक तरीका और पहचानने का ये है की ये हमसे अपनी वो वाली Email मांगते हैं जिनसे हमने अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट किया हुआ है। अब उसके लिए ये अगर चाहें तो हमें कोई फॉर्म fill करने को बोल सकते हैं या तो ईमेल में भी मांग सकते हैं तो याद रहे हमें अपने यूट्यूब चैनल की जो मैंन ईमेल है वो कभी नहीं देनी है।
एक चीज और मैं आपको बता दूँ की आपको अपने मैन कांटेक्ट भी इन्हे नहीं देने हैं अगर व्हाट्सप्प पर कांटेक्ट करने की बोलें तो आपको उस वाले व्हाट्सप्प अकाउंट से बात करनी है जिसमे आपके वो वाले कांटेक्ट नंबर नहीं हों जोकि आपने यूट्यूब अकाउंट या इसकी Email Id से लिंक कर रखें हैं।
तो ये थे 5 ऐसे तरीके जिनसे आप पहचान सकते हैं की आपको जो स्पोंसरशिप मिली है वो रियल है या Fake है।
Best Tool to Scan Sponsorship’s Virus/Malware Files :-
तो गाइस अब हम जान लेते हैं की हमें जो भी फाइल दी जाती हैं उन्हें कैसे बहुत ही आसानी से हम Scan करके ये पता लगा सकते हैं की फाइल में Malwares/Virus Integrate किये हुए हैं या फाइल सही है।
इसके लिए गाइस सबसे पहले तो हमें जाना है ब्राउज़र में और Type करना है – VirusTotal और फिर Enter कर देना है।
अब ये जो First वाली साइट आई है इसे ओपन कर लेना है।
Virustotal एक ऐसी वेबसाइट है जोकि कुछ ही टाइम में Uploaded फाइल को Scan करके हमें बता देती है की फाइल Safe है या उसमे वायरस Integrate किये हुए हैं।
इसमें लगभग सभी तरह की फाइल्स हम अपलोड करके चेक कर सकते हैं फिर चाहे वो Zip हो pdf हो jpg हो exe या html हो या और भी किसी दुसरी Format में हो।
इस पर हम Maximum 650mb की फाइल तक Upload करके देख सकते हैं जोकि वास्तव में बहुत अच्छी बात है। एक नोटिस हमें यहां दिया हुआ मिलता है कि अपनी Personnel Files हमें यहां अपलोड नहीं करनी है। हमें वहीं फाइल अपलोड करनी है जिसे हम Check करना चाहते हैं।
अगर हमें किसी URL को चेक करना है की कहीं वो Unsafe तो नहीं हैं तो ये हम यहाँ से कर सकते हैं।
अब अगर हम किसी IP Address या Domain को चेक करना चाहते हैं तो यहाँ उसे टाइप या पेस्ट करके चेक कर सकते हैं।
तो अब मैंने कुछ फाइल्स रख रखी हैं जिनमें से कुछ फेक Sponsorship की हैं और कुछ सही फाइल्स हैं। ये टोटल 4 -5 Formats में हैं।
चलिए इन्हें एक एक करके Check करते हैं। वैसे Check करना बहुत ही आसान है हमें बस ये जो Choose File है इस पर क्लिक करना है और फिर फाइल Select कर Open पर क्लिक कर देना है।
ये करते ही फाइल अपलोड होगी और फिर कुछ देर बाद हमें फाइल का फाइनल रिजल्ट पता चल जाएगा की फाइल में वायरस है या नहीं है।
तो गाइस ये वाली फाइल जैसा की आप देख सकते हैं स्कैन हो गई है और इसमें 3 Virus Integrate है। तो ये वाली फाइल इस टेस्ट को पास नहीं कर पाई मतलब इस Zip File में वायरस हैं जोकि हमें Hack कर सकते है।
अब ये जो स्कोर होते हैं अगर Red हो जाते हैं तो समझ लेना है की File में Malware Integrate हैं मतलब फाइल वायरस वाली है। अब अगर स्कोर Green दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है की हमारी जो फाइल है बिलकुल Safe है। ये जो Tool है कुछ इतने प्रकार के Viruses को Scan करता है। अब अगर एक – आध वायरस मिल जाता है तो यहाँ Red Sign आ जाता है।
अगर हम इधर उधर दूसरे पेजेज पर जाकर देखते हैं तो हमें इस फाइल के बारे में बहुत सारी डिटेल्स देखने को मिल जाती हैं जैसे की ज़िप फाइल में कितनी और कौन – कौन सी फाइल्स हैं वायरस कौन – सी वाली फाइल में हैं । इस Particular file पर क्या – क्या कमेंट्स हैं वगैरह – वगैरह।
Guys जिस भी फाइल को हम एक बार अपलोड कर देते हैं उसे अगर डबल बार चेक करते हैं तो वो डायरेक्ट स्कैन होने लग जाती है। जब हम किसी भी फाइल को पहली बार Check करते हैं केवल तब ही वो फाइल अपलोड होती है बाद में वो तुरंत स्कैन हो जाती है।
तो इस वाली फाइल को आप देख सकते हैं ये बिलकुल सेफ है क्योंकि ये मैंने ही बनाई है और इसमें बस कुछ Images हैं।
Score आप देख सकते हैं ग्रीन हैं एक भी फाइल Malware नहीं है इसलिए यहाँ जीरो है और कलर भी ग्रीन है।
अब अगर कोई ज़िप फाइल टेस्ट पार कर जाये तो तो फिर भी आपको विश्वास नहीं करना है और फाइल को Extract करना है और फिर उसमें से जो Exe वाली फाइल है उसे स्कैन करना है अगर वो भी सेफ है तो फिर कोई टेंशन वाली बात नहीं है।
इस प्रकार इस वीडियो में हमनें फेक स्पोंसरशिप पहचानने के कुछ तरीके देखे और ये भी देखा की इनमें प्रोवाइडेड फाइल्स को कैसे स्कैन करके Identify करना है की ये रियल है या फेक।
तो आज के इस वीडियो में बस इतना ही गाइस आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी।