CCTV Smart Wifi Camera for Home Security with Mobile Connectivity || Wireless CCTV Camera
Hey Guys ,
स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट CCTV Smart Wifi Camera for Home Security with Mobile Connectivity || Wireless CCTV Camera में।
गाइस अगर आप भी अपने Home , Office , Shop या Apartment की Security के लिए एक CCTV कैमरा तलाश कर रहे हैं तो ये Post आप ही के लिए है।
आज की इस वीडियो में हम जानने वाले हैं एक ऐसे Smart Wifi Camera के बारे में जोकि काफी सस्ता आता है लेकिन क्वालिटी के मामले में बहुत बढ़िया है तो चलिए गाइस पोस्ट को पढ़ लेते हैं।
Highlights :-
- IMOU Cue 2 Wifi Camera Box Overview
- IMOU Cue 2 Wifi Camera Box Contents
- IMOU Cue 2 Wifi Camera Overview
- IMOU Cue 2 Wifi Camera Setup
- IMOU Cue 2 Wifi Camera Quality Test
- IMOU Cue 2 Wifi Camera Features and Functions
- IMOU Cue 2 Wifi Camera Features and Settiings
- IMOU Cue 2 Wifi Camera Price
- IMOU Cue 2 Wifi Camera Review
- IMOU Cue 2 Wifi Camera FAQ’s
IMOU Cue2 Wifi Camera Box Overview :-
गाइस सबसे पहले तो इसका बॉक्स Overview हम देख लेते हैं। तो गाइस आप देख सकते हैं ये कुछ इस प्रकार के येलो बॉक्स में हमें देखने को मिल जाता है। बॉक्स के फ्रंट में कैमरे चित्र बना हुआ है और इसका मॉडल भी यहाँ मेंशन किया हुआ है।
लेफ्ट साइड में इसके कुछ फीचर्स मेंशन किये हैं जिन्हें हम थोड़ी देर बाद देखेंगे। प्राइस भी यही हमें देखने को मिल जाती है तो यहाँ छपी हुई प्राइस है 5600 rs . लेकिन ये इतने का नहीं है ये कम का है तो ये कितने का है ये भी हम वीडियो में आगे देखंगे।
राइट साइड में कुछ ऐसा फोटो मिल जाता हैं जिसमे बता रखा है की इस कैमरे में कहाँ -कहाँ , क्या – क्या हैं।
IMOU Cue2 Wifi Camera Box Contents :-
अब हम फ़टाफ़ट से इस बॉक्स को ओपन करके इसके Box – Contents की बात कर लेते हैं। तो बॉक्स में हमें कैमरा मिलता है , एक Power Adapter मिलता है , Micro USB केबल मिलती है , कुछ स्क्रूज़ मिलते हैं और इसे माउंट करने के लिए Tap और Pad मिल जाते हैं।
IMOU Cue2 Wifi Camera Overview :-
अब गाइस देख लेते हैं कैमरे को तो ये हमें कुछ इस प्रकार का देखने को मिल जाता है। फ्रंट में लेंस देखने को मिलता हैं , एक IR light मिलती है , एक इंडिकेटर लाइट मिलती है और एक microphone का होल भी देखने को मिलता हैं।
नीचे ये स्टैंड मिल जाती है जिसपर IMOU की ब्रांडिंग है। ये जो स्टैंड है 360 डिग्री मूवेबल है हम इसे जैसे चाहें अपने हिसाब से घुमाकर फिक्स कर सकते हैं।
अब यहाँ ये 3 चुम्बक मिल जाते हैं जिससे की हम इसे कहीं भी लोहे की Surface पर Mount कर सकते हैं और इनकी पकड़ भी बहुत अच्छी है।
अब बैक साइड में ये एक रिसेट बटन , QR कोड , स्पीकर और एक Micro sd card के स्लॉट देखने को मिल जाता है जोकि ये 256 GB तक की सपोर्ट करता है। एक Micro USB पोर्ट भी यहाँ हमें देखने को मिल जाता है जिससे की हम इसे पावर दे सकते हैं।
अब गाइस हम देख लेते हैं इस सिक्योरिटी कैमरे का सेटअप।
IMOU Smart Wifi Security Camera Setup:-
सेटअप के लिए सबसे पहले तो हमें अपने फ़ोन में एक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है जिसका नाम है Imou Life . ये एप्लीकेशन Ios और Android दोनों के लिए अवेलेबल है। हमें इसे इनस्टॉल करके ओपन कर लेना है।
ओपन करने बाद हमें इसमें Sign up कर लेना है और अगर आपके पास पहले से अकाउंट है तो आप उसे Login भी कर सकते हैं।
ये होने के बाद अब हमें इसमें अपने कैमरा Add करना है। इसके लिए हमें इस PLUS के आइकॉन पर क्लिक करना है और ये जो स्कैन QR कोड का ऑप्शन है इसपर क्लिक करना है। और फिर कैमरे के ऊपर जो QR Code है उन्हें Scan कर लेना है। Scan करने के बाद Next कर देना है और इसके बाद अपने कैमरा डिवाइस को पावर देनी है।
पॉवर देते ही जैसा की आप देख सकते हैं इंडिकेटर लाइट ऑन हो गई है। ऑन होते ही यहाँ हमें नेक्स्ट कर देना है।
अब इस वाले पेज में हमें अपना Wifi Select कर पासवर्ड डालने हैं और नेक्स्ट कर देना है। इसे वैसे हम सेटअप के बाद भी बदल सकते हैं और हां मोबाइल हॉटस्पॉट का भी यूज़ हम यहाँ कर सकते हैं।
मेरा जो wifi है इसमें पासवर्ड नहीं है इसलेई में बिना पासवर्ड डाले नेक्स्ट कर देता हूँ।
अब ये करते ही कैमरे में ग्रीन लाइट फ़्लैश करनी स्टार्ट हो जाएगी। तो यहाँ इस वाले पेज में हमें इसे चेक करके नेक्स्ट कर देना है।
अब यहाँ हमें अपने फ़ोन की वॉल्यूम फुल करके इसे कैमरे के पास रखना है ऐसा करने से हमारा कैमरा कनेक्ट हो जाएगा।
अब यहाँ जैसा की गाइस आप देख सकते हैं। कैमरा सक्सेस्स्फुल्ली कनेक्ट हो गया है। यहाँ अगर हम चाहें तो कैमरे की लोकेशन सेट कर सकते हैं।
अब ये Cloud Option है Media Photoses को ऑनलाइन सेव करने के लिए। यहाँ 7 दिन का हमें Free triel मिलता है उसके बाद जो है पैसे लगने लग जाते हैं। तो पैसे की बात आ गई इसलेई में तो भई इसे स्किप कर देता हूँ। 🙂
अब गाइस इस कैमरे की कॉलिटी और फंक्शन्स की बात कर लेते हैं।
IMOU Smart Wifi Security Camera Quality & Functions :-
तो कैमरे को कुछ इस प्रकार से हमऑन कर सकते हैं।
Quality आप इसकी देख सकते हैं बहुत मस्त है। तो इस कैमरे में 2MP का कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है। और इसकी रिकॉर्डिंग का जो आउटपुट है वो हमें 1080P यानी Full HD मिलता है। ये वाला original रिकॉर्डिंग को h.265 पर compress कर देता है जिससे जो आउटपुट है वो कम स्पेस Consume करता है।
अब गाइस इस कैमरे की Night video की Quality Check कर लेते हैं। तो ये वीडियो गाइस आप देख सकते हैं रात में रिकॉर्ड हो रही है और घर की लाइट ऑन है। एक और वीडियो फ़ोन से Ultrawide mode पर रिकॉर्ड हो रही ने दूसरी और इस कैमरे से तो क्वालिटी आप देख सकते हैं बहुत अच्छी है। एक – एक Detail बहुत ही अच्छे से दिखाई दे रही है।
अब गाइस लाइट ऑफ करते हैं ने फिर देखते हैं क्वालिटी।
तो अब भी यार गाइस आप देख सकते हैं. हमारे फ़ोन में जहां बिलकुल अँधेरा है वहां बी इसमें उजाला आ रहा है और क्वालिटी की तो क्या बात करें दीवार घडी में टाइम तक आप देख सकते हैं। अब इससे ज्यादा तो रात में हमें क्या ही देखना रहता है।
ये वाला शॉट आउटडोर में रात को लिया गया है , इसकी भी क्वालिटी अच्छी है।
अब गाइस वीडियो रिकॉर्डिंग की एक बहुत ही जरुरी बात मैं आपको बतादूँ जोकि आपको इसे खरीदने से पहले पता होनी चाहिए। तो गाइस इस डिवाइस में ऑफलाइन रिकॉर्डिंग नहीं होती है। हमें इसे wifi से कनेक्ट रखना पड़ता है तब ही ये रिकॉर्डिंग कर पाता है। तो ये थोड़ी अच्छी बात नहीं है। ऑफलाइन रिकॉर्डिंग का फीचर तो यार होना चाहिए। अब अगर हमारे घर में Wifi नहीं हो और हम फ़ोन के Hotspot को लगातार ON नहीं रख पाते हैं तो इस कैमरा का हम उतना यूज़ नहीं ले पाएंगे।
अब हम बात कर लेते हैं इस कैमरे के कुछ Features और Settings के बारे में।
IMOU Smart Wifi Security Camera Features & Settings :-
अब गाइस इसमें हमें Two Way Communication का फीचर देखने को मिल जाता है इसकी सहायता से हम जहां कैमरा है वहां पर आवाज दे सकते हैं और वहां से आवाज Receive भी कर सकते हैं। मतलब एक तरह का कॉल जैसा फीचर हम इसे मान सकते हैं तो इसकी हेल्प से अगर हम चाहें तो आराम से चोरों से बातें भी कर सकते हैं। 🙂
अब ये जो कैमरा है 256 GB की SD Card को Support करता है।
अब गाइस इस एप्प में हमें काफी सारी सेटिंग्स देखने को मिल जाती हैं , तो इसके लिए चलते हैं सेटिंग्स में।
ये सबसे ऊपर जो Device Preview है यहाँ से हम इस कैमरे का Preview Image सेट कर सकते हैं ताकि अगर ज्यादा कैमरे हो तो हम उन्हें आसानी से पहचान सके की हां ये तिजोरी वाला है 🙂
तो यहाँ दो ऑप्शन्स है। Auto snapshot और Custom .
Auto snapshot से ये ऑटोमेटिक Preview image लगा लेता है और Custom में हम अपने हिसाब से लगा सकते हैं।
Notifications वाले ऑप्शंस से हम नोटिफिकेशन्स को मैनेज कर सकते हैं। इन्हें ऑन / ऑफ कर सकते हैं , Notifications thumbnails के साथ आये ये सेट कर सकते हैं और अगर चाहें तो Device offline को इनेबल कर सकते हैं ,इससे ये होगा की जब भी हमारा Camera network से Disconnect होगा तो हमें उसकी नोटिफिकेशन मिल जाएगी।
Motion Detection वाले ऑप्शन हमें काफी सारे options मिल जाते हैं जैसे की हम इस …
फर्स्ट वाले ऑप्शन को चालू करते हैं तो फोकस एरिया में जैसे ही मोशन डिटेक्ट होगी ये वीडियो रिकॉर्ड कर लेगा और हमारे सेंड कर देगा। तो इससे हमें पता चल जाएगा की सावधान! जो चीज जहाँ थी अब वहां नहीं रही है तो चोरी हो सकती है।
Second ऑप्शन से Human Detection को ऑन कर सकते हैं ताकि अगर कोई Human Detect हुआ तो ये Video सहित हमें खबर कर देगा।
Third वाले ऑप्शन से डिटेक्ट करने का Schedule रख सकते हैं।
4th से इसकी Sensitivity को कम – ज्यादा कर सकते हैं। अगर हम इसे फुल कर देते हैं तो फिर तो जरा सा Motion भी हुआ तो ये Delect कर लेगा ने वीडियो सेंड कर देगा। तो हमें इसे नार्मल या तो अपनी जरुरत के हिसाब से रख लेना है।
5th ऑप्शन से हम Focus Object सेट कर सकते हैं ।
अब ये नीचे जो ऑप्शन्स हैं , इनकी हेल्प से हम अलार्म और साउंड को सेट कर सकते हैं। Abnormal sound alarm सेट कर सकते हैं और इसकी डेसीबल सेंसिटिविटी भी सेट कर सकते हैं।
इसका Basically यूज़ तब होता है जब हमने कैमरा ऐसी जगह लगाया हो जहाँ एकदम शांत माहौल होता है हम चाहते हैं की जब भी वहां कुछ शोर हो तो अलार्म बज जाये तो ये वाला फीचर हमारे वहाँ काम में आ सकता है।
Cloud Storage को भी हम यहाँ से Activate कर सकते हैं। कैमरे की लोकल स्टोरेज के डाटा को देख सकते हैं उसे Delete कर सकते हैं और अगर चाहे तो पूरी कार्ड को फॉर्मेट भी कर सकते हैं।
Local Storage Rules में हमें कुछ Options मिल जाते हैं जिनसे हम वीडियो की Qaulity और रिकॉर्डिंग के Schedule को सेट कर सकते हैं। जैसे हमें किसी दिन रिकॉर्डिंग नहीं करनी है तो ये भी हम सेट कर सकते हैं।
अब अगर हम वीडियो रिकॉर्डिंग में ऑडियो को भी रिकॉर्डिंग करवाना चाहते हैं तो ये भी यहाँ सेऑन हम कर सकते हैं।
Video Recording को अगर हम Encrypt करना चाहते हैं तो पासवर्ड लगाकर इस ऑप्शन से कर सकते हैं।
Device Sharing भी इस कैमरे में हमें मिल जाती है इसे हम इस Share device वाले option की हेल्प से कण्ट्रोल कर सकते हैं।
कैमरे के सेटअप के दौरान मेने कहा था की Wifi Device को हम सेटअप के बाद भी चेंज कर सकते हैं तो ये हम यहाँ से कर सकते हैं।
अब चलते हैं More के अंदर और इन्हे भी देख लेते हैं।
तो यहाँ से हम IR Led और Status Led को बंद चालू कर सकते हैं। अब अगर हम अपने कैमरे को उल्टा माउंट करते हैं तो वीडियो हमें सब कुछ उल्टा दिखाई देने लगता है । तो उसे सीधा करने के लिए हम Image Rotation ऑप्शन का यूज़ कर सकते हैं। ये वीडियो को 180deg पर फ्लिप कर देता है। जिससे वीडियो सीधा दिखाई देने लग जाता है।
अब ये कुछ Time zone , Date Format और Restart Device के बेसिक ऑप्शन्स हैं।
अब गाइस यहाँ बाहर हमें 3 पेजेज देखने को मिल जाते हैं जिनमें 1st वाला होमपेज है जिसके बारे में मेने आपको बता दिया है।
Second वाला नोटिफिकेशन्स के लिए है जोकि कैमरे से मिलती हैं।
जो 3rd है उसमें हमें कुछ और ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं। यहाँ हमें Device , Application और Account Security से Related सेटिंग्स देखने को मिल जाती हैं।
Tools में ये Lan , Wifi और Device Lock की सेटिंग्स मिल जाती है।
यहाँ सेटिंग्स में Account and Security से रिलेटेड सेटिंग्स हैं , Push Notification की हैं। एक Home page Layout की सेटिंग्स है जिससे हम लेआउट को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
अब ये Play on Cellular Network एक जरुरी ऑप्शन है जोकि में आपको दिखा देता हूँ। तो ये वाला ऑप्शन अगर हम इनेबल कर देते हैं तो हम WIFI के बिना अपने फ़ोन के नेट से भी वीडियो और रिकॉर्डिंग वगैरह को प्ले कर सकते हैं।
अपनी Recorded Media Files को हम यहाँ से भी मैनेज कर सकते हैं।
IMOU Smart Wifi Security Camera Price :-
अब गाइस अगर हम इसकी प्राइसिंग की बात करें तो इसके Box पर जो छपी हुई प्राइस है वो है 5800 रूपये। लेकिन ये इससे कम की प्राइस में हमें मिल जाता है।
मैं अपनी बात करूँ तो मैंने तो इसे अमेज़न से 2000 रूपये की Price में ख़रीदा है। अभी प्राइस कम – ज्यादा भी हो सकती है। आप यहाँ नीचे दी गई लिंक से इसकी अभी की Price Check कर सकते हैं और अगर चाहें तो Add to Cart या खरीद भी सकते हैं। ये जो नीचे इमेज है यही लिंक है। इसपर क्लिक करके आप डायरेक्ट यहीं से Amazon पर Redirect हो सकते हैं।
IMOU Smart Wifi Security Camera Review :-
तो गाइस इस कैमरे की क्वालिटी की बात करें तो वो बहुत ही मस्त है सिक्योरिटी कैमरे के हिसाब से तो इसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है एक एक डिटेल बहुत ही अच्छे से दिखाई देती है जो रात की क्वालिटी है वो भी काफी अच्छी है।
अब अगर फीचर्स की बात करें तो वो भी प्राइसिंग को देखते हुए तो लगभग सारे जरूरी मिल जाते हैं।
एक चीज इस कैमरे में मुझे अच्छी नहीं लगी और वो ये है कि इसमें हमें ऑफलाइन रिकॉर्डिग का फीचर देखने को नहीं मिलता है। ये फीचर वैसे तो इस Price Range में तो किसी भी कैमरे में देखने को नहीं मिलता है पर फिर भी इसमें ये और मिल जाता तो बहुत मस्त होता।
एक चीज Auto Motion Tracking का फीचर इसमें हमें देखने को नहीं मिलता है। इसका हेड अपने आप मुव नहीं हो सकता है। लेकिन इसे हम हाथ से मैनुअली तो घुमा सकते हैं।
अब अगर एक लाइन में मैं इस कैमरे का रिव्यू देना चाहूं तो यही कहूंगा कि इस Price Range में ये वाला कैमरा बहुत अच्छा है ।
IMOU Smart Wifi Security Camera FAQ’s:-
1. क्या इसमें इंटरनेट के बिना रिकॉर्डिंग हो सकती है ?
Ans. जी नहीं। इसमें रिकॉर्डिंग हेतु पॉवर और इंटरनेट दोनों की आवश्यकता होती है।
2. क्या इसे हम आउटडोर के लिए यूज कर सकते हैं ?
Ans. जी हां आप इसे आउटडोर के लिए भी यूज कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरुरी है ये कैमरा वाटरप्रूफ नहीं है इसलिए सुरक्षित जगह देखकर आप इसे आउटडोर में माउंट कर सकते हैं।
3. क्या इस कैमरे में अलार्म का फीचर Available है ?
Ans. हां है।
4. इस कैमरे को चलाने के लिए पॉवर कहां से मिलती है ?
Ans. ये कैमरा लाइट से कनेक्ट होता है एक पॉवर एडाप्टर इसके साथ हमें मिलता है जिसकी हेल्प से हम इसे लाइट से कनेक्ट कर सकते हैं ।
5. इसका बैटरी बैकअप कितना है ?
Ans. इसमें बैटरी नहीं होती है ये डायरेक्ट एडॉप्टर द्वारा लाइट से कनेक्ट होता है ।
6. क्या यह बहुत ज्यादा इंटरनेट यूज करता है ?
Ans. हां ये ज्यादा डाटा का यूज करता है।
7. क्या यह Water Proof है ?
Ans. नहीं। ये Water proof नहीं है।
8 . क्या इसमें मोशन डिटेक्शन का फीचर है ?
Ans . जी हां है।
9. क्या इसमें ऑटोमेटिक ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग का फीचर है ?
Ans . जी नहीं। इसमें ये वाला फीचर तो नहीं है लेकिन ये Ultra Wide होने के कारण ये रिकॉर्डिंग में काफी ज्यादा एरिया कवर कर सकता है।
इस प्रकार इस पोस्ट CCTV Smart Wifi Camera for Home Security with Mobile Connectivity || Wireless CCTV Camera में हमने Imou Cue 2 कैमरे की unboxing की इसका सेटअप देखा और इसका Full Review भी किया तो आज की इस पोस्ट में बस इतना ही Guys आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी।
इन्हें भी पढ़ें :
-
Best Always on Display app for Android 2021
-
How to Unlock Bootloader of Xiaomi MI Phones | Step by Step Full Guide
-
How to Recover Bricked Xiaomi MI | Step by Step Unbrick any Xiaomi Phone
-
Xiaomi Unveils New Charging Technology : Mi Air Charge Wireless Charging
-
SOLVE : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved
-
How to Revert Back to MIUI from any Custom Rom in Redmi k20 pro & Other Xiaomi Devices