BEST ANDROID TV GAMES 2021 | Racing | Action | Arcade & More
Hey Guys ,
स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट BEST ANDROID TV GAMES 2021 में।
गाइस आज की इस पोस्ट में हम देखने वाले है 10 ऐसे इंटरेस्टिंग गेम्स को। जिन्हे हम आसानी से अपनी एंड्राइड टीवी में खेल सकते हैं।
इन गेम्स में Racing games हैं , Arcade हैं , Adventure हैं , Cars और Buses के Real Driving games हैं और ,और भी मजेदार गेम्स हैं जोकि आपकी एंड्राइड में स्मूथली खेले जा सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों पोस्ट को पढ़ लेते हैं।
गाइस लिस्ट में हमने सभी गेम्स को Randomly arrange कर रखा है। इलसिए पोस्ट को नीचे तक जरूर पढ़ना।
Note :- इनमें से कुछ गेम्स को खेलने के लिए Game Pad Required है।
Highlights :-
- Best Android Tv Games 2021
- Best Racing Games for Android Tv 2021
- Best Driving Games for Android Tv 2021
- Best Games for Android Tv With Gamepad
- Best Games for Android Tv Without Gamepad
- Best Games for Mi Tv With Gamepad
- Best Games for Mi Tv With Gamepad
- Top 10 Games for Android Tv
1. Driving school 2016 :-
गाइस पहला गेम , Driving school 2016 है। ये एक ड्राइविंग गेम है , इसमें हमें रीयलिस्टिक कंट्रोलिंग और रीयलिस्टिक इंजन साउंड के साथ 40 के आसपास व्हीकल्स और 10 Detailed Maps मिल जाते हैं।
Career mode, Multi player mode के साथ ही Free Mode भी मिल जाता है। इसमें Gears को भी Manually change करने का ऑप्शन मिल जाता है जोकि इस गेम को और भी रियल बनाता है।
2 . Beach Buggy Racing :-
अब गाइस दूसरा गेम Beach Buggy Racing है।
ये 3d Kart Racing Game है। इसमें हमें काफी Cars , Monster Trucks और Lunar Rovers भी मिल जाती हैं। 15 Tracks मिल जाते हैं , और ये जो गेम है Cartoonist है जोकि Interesting लगता है।
3 . Trials Frontier :-
गाइस तीसरा गेम Trials Frontier है।
गाइस ये एक Stunt Driving Bike Game है। इस गेम के ग्राफ़िक्स दोस्तों आप देख सकते हैं बहुत ही शानदार हैं ,
इस गेम में हमें 15+ Bikes , 250+ Missions और 250+ ही Tracks मिल जाते है।
4 . Red Ball 4 :-
Guys अगला गेम Red ball 4 है।
इस गेम को आप देखते ही समझ गए है की ये कैसा गेम होने वाला है।
इससे रिलेटेड एक गेम लगभग आप सभी ने Keypad फ़ोन में जरूर खेला होगा , सभी को वो काफी पसंद भी आया होगा। दोस्तों Red Ball 4 भी एक Arcade Game है और इसमें हमें 75 + Levels मिल जाते हैं।
5 . Racing Turbo 3d :-
गाइस अगला गेम Racing Turbo 3d है , ये एक Endless Racing Game है। इसमें हमें 8 Vehicle और कुछ शानदार Maps मिल जाते हैं ।
6 . Voracious Snake :-
गाइस छटा गेम Voracious snake है।
ये वाला गेम एक कूल ग्राफिक्स के साथ एक सर्वाइवल क्रेजी आर्केड गेम है। इसमें तरह – तरह के स्नेक मिल जाते हैं जोकि काफी मस्त लगते हैं। Game का ग्राफ़िक्स भी बहुत क्लियर है और हमारी एंड्राइड टीवी में मस्त लगता है।
7 . Sky Force :-
गाइस सातवां गेम Sky Force है।
ये एक एक्शन गेम है। इसमें बहुत सारे Immersive Missions हमें देखने को मिल जाते हैं। तरह – तरह के Boss Battles भी इसमें हर लेवल पर होते हैं। गेम में हमें Full Voice Over भी देखने को मिल जाती है और ये Surrounded आती है जोकि काफी कूल लगती है।
गेम के ग्राफ़िक्स भी बहुत मस्त हैं और गेम खेलने में बहुत ही मजेदार है।
8 . Edge Demo :-
गाइस आठवां गेम Edge Demo है।
ये वाला गेम एक Arcade Game है और अगर आपको पता हो गाइस तो ये Samsung के फ़ोन में हमें Pre – Installed मिलता था। गाइस वैसे ये डेमो गेम है , Full Game PAID है। डेमो वाले में हमें 12 लेवल्स मिल जाते है और फुल गेम में टोटल 48 लेवल्स हैं।
9 . Leos Fortune :-
जो नौवा गेम है वो है Leos Fortune .
ये वाला Game Story पर Based एक Adventure Game है। Play – Store पर ये गेम हमें PAID मिलता है लेकिन हम इसे हम Aptoide टीवी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
10 . Coach Bus Simulator :-
अब गाइस दसवां गेम Coach Bus Simulator है।
ये भी Driving School 2016 की तरह ही Realistic Driving Game है। इसमें हमें Open World Map देखने को मिल जाता है , Realistic Engine Sound के साथ काफी सारी Buses मिल जाती है , Manual Gear Shifting और Realistic Visual Damages मिल जाते हैं।
और भी काफी सारे फीचर्स हैं , जो इस गेम में हमें देखने को मिलते हैं। जब आप इस गेम को खेलोगे तो वास्तव में ये वाला Game आपको बहुत ही मस्त लगेगा।
गाइस वैसे 10 गेम्स तो मैंने आपको बता दिए हैं लेकिन चलो एक और बोनस गेम मैं आपको बता देता हूँ।
10+1 . Does Not Commute :-
गाइस 11 वां गेम है , Does Not Commute .
ये एक डिफरेंट Racing Game है इसमें हमे व्हीकल को एक दिए गए टाइम में डेस्टिनेशन पर पहुँचाना रहता है अगर बीच में एक्सीडेंट वगैरह हो जाता है तो हमारे व्हीकल की स्पीड कम हो जाती है। ये गेम खेलने में थोड़ा चैलेंजिंग लेकिन मजेदार है।
इस प्रकार इस पोस्ट BEST ANDROID TV GAMES 2021में हमने टॉप 10 + १ ऐसे गेम्स देखे जिन्हें हम अपनी एंड्राइड में खेल सकते हैं।