POCO X2 Update MIUI 12.1.5.0 Features , Changes & Bugs | BGMI , Charging & Benchmark Test

POCO X2 Update MIUI 12.1.5.0 Features , Changes & Bugs | BGMI , Charging & Benchmark Test

POCO X2 Update MIUI 12.1.5.0 Features , Changes & Bugs | BGMI , Charging & Benchmark Test

Hey Guys,

स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट POCO X2 Update MIUI 12.1.5.0 Features , Changes & Bugs | BGMI , Charging & Benchmark Test में 

Guys काफी ज्यादा Wait करने के बाद हाल ही में हमारे Xiaomi Poco X2 में Miui 12 का अपडेट Miui 12.1.5.0 हमें देखने को मिला है।अपडेट कैसा क्या है ? कौन – कौन से Features , Changes और Bugs हैं ?इनकी बात तो हम करेंगे ही साथ में हम BGMI Test और Charging Test की भी बात हम इस पोस्ट में हम आगे करेंगे।

तो चलिए Guys पढ़ लेते हैं पोस्ट को।

Highlights :-

  • Poco x2 new update Features

  • Miui 12.1.5.0 Charging Test

  • Miui 12.1.5.0 BGMI Test

  • Poco x2 Miui 12.1.5.0 Update

  • Poco X2 Game Turbo 3.0 Features

  • POCO X2 Update MIUI 12.1.5.0 Features , Changes & Bugs

Miui 12.1.5.0 Update Poco X2 : 

तो Guys जैसा की आप देख सकते हैं यहाँ miui 12.1.5.0 अपडेट शो हो रहा है। तो गाइस अब बात कर लेते हैं अपडेट की साइज की तो अपडेट 902 MB का हमें देखने को मिल जाता है।

MIUI 12.1.5.0 update Features , Changes & Bugs

अब पहले तो इसे हमें सिम्पली डाउनलोड कर लेना है फिर इसके बाद Reboot Now के बटन पर क्लिक करके अपने Device Poco X2 को अपडेट कर लेना है।

POCO X2 Update MIUI 12.1.5.0 Features , Changes

अब इसे अपडेट होने में 10 m के आसपास का टाइम लगेगा इसलिए हमें 10 मिनट का वेट करना है। 

अब जैसा की गाइस हमारा डिवाइस Xiaomi Poco X2 सक्सेस्स्फुल्ली Miui 12.1.5.0 में अपडेट हो गया है।  

अब हम देख लेते हैं इसके Changes , Features और Bugs को। 

1.GPS  Toggle renames as Location :

 Guys सबसे पहले देख लेते हैं उस Change को जोकि What’s new में मेंशन किया हुआ  है।  तो अगर Control Center में जाकर हम देखते हैं तो जो GPS toggle था उसे अब rename करके Location कर दिया गया है। 

Poco x2 gps toggle renames as location

2.Work Mode :

कण्ट्रोल सेण्टर में  ही अब एक work mode का भी टॉगल हमें मिल जाता है।  इसका फायदा यह है की जब भी हम काम करते हैं तब अक्सर हमारा बार बार फ़ोन चुं – चां करता रहता है और हमें बुलाता है की थोड़ा मुझे भी चलाले ! तो ऐसे में हम काम छोड़कर फ़ोन में बिजी हो जाते है और काम नहीं कर पाते हैं। अब इस मोड को चालू करके हम फ़ोन की चूं – चां को कम कर  सकते हैं जिससे की हमारा काम में मन लगा रहे। 

Miui 12.1.5.0 Work mode

3.Press and Hold to Lock Focus ans Exposer :

तो Guys अब देख लेते हैं कैमरा app को । तो यहाँ आप देख सकते हैं हम अगर Tap करके Press and hold करते हैं तो जो है फोकस और एक्सपोज़र लॉक हो जाते हैं।

MIUI 12.1.5.0 Features

4.Enhanced Camera Layout :

कैमरा ऐप में ही अब अगर हम More में जाकर देखते हैं तो यहाँ जो ले आउट है इसे भी अब पहले से थोड़ा और बेहतर कर दिया गया है। 

5.Short Video :

एक और फीचर Short video भी यहाँ add किया गया है इसकी हेल्प से हम आसानी से शार्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसमें म्यूजिक वगैरह भी add कर सकते हैं। 

Miui 12.1.5.0 features and changes poco x2

6. New Filters addes in Gallery’s Editor :

 गैलरी में गाइस अब हमें पहले से ज्यादा और नए नए फिल्टर्स देखने को मिल जाते हैं जिन्हें हम अपने किसी भी फोटो पर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन मुझे पता है इस गैलरी वाले एडिटर को हम नॉर्मली Use ही नहीं करते हैं। 🙂

Miui 12.1.5.0

7. Animations and 120Hz are Smooth :

120hz और एनिमेशन्स इस बार स्मूथली काम कर रहे हैं इनमें हमें कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिली है। 

Miui 12.1.5.0 new features

8.Benchmark Score :

अगर हम Geekbank 5 के scores की बात करें तो इन्हें मैंने चेक किया है और ये Single core score तो 420 आए हैं।:)

Multicore score ki बात करें तो ये  1443 आए हैं ।

Poco x2 miui 12.1.5.0 Benchmark Test

ये स्कोर भी पहले से कम हैं पहले 500 के आसपास Single core score थे और Multi core score 1600 के आसपास थे। ये इस बार पहले से थोड़े कम हैं। 

9. Security patch updated :

 Security patch को भी इस बार अपडेट किया है ये हमें अब 1 जून का देखने को मिल जाता है। 

Miui 12.1.5.0 latest features

10. Android 11 Obb not showing problem :

 एक प्रॉब्लम Android 11 Obb Problem जब-से android 11 का update आया है तब-से आ रही है की हमारे डिवाइस में android में obb और डाटा के फोल्डर में  कोई भी फाइल्स देखने को नहीं मिल रही है।  ना हम  फ़ोल्डर्स में फाइल्स को मूव कॉपी कर पा रहे हैं।

ये android 11 की security के कारण Show नहीं हो रहे हैं, इस बात को भी अब यहाँ मेंशन कर दिया गया है। 

Android 11 obb problem

 वैसे गाइस फाइल्स वगैरह को कैसे शो करना है और कैसे मूव कॉपी करना है इस पर एक Post मैंने लिख रखी है और पोस्ट को पढ़ने के लिए आप पोस्ट के Title SOLVE : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved पर क्लिक कर सकते हैं। तो आप जो है पोस्ट को पढ़ कर प्रॉब्लम को Solve कर सकते हैं।

 

11.BGMI Test :

मैंने गाइस कुछः देर BGMI smooth graphics और Ultra frame rate पर प्ले करके देखा तो ये बिना किसी lag के Smoothly प्ले हुआ और Heating issue भी नॉर्मल ही मुझे इसमें देखने को मिला। 

Poco x2 miui 12.1.5.0 BGMI Test
Poco x2 miui 12.1.5.0 Gaming test


12.Charging Test :

Guys Charging Test भी मेने इसका किया है।मैंने इस फोन को 10 मिनट चार्ज किया।  9 :0 4 के आसपास मैंने इसे चार्ज पर लगाया था। इस समय बैटरी 37 % थी। 

Miui 12.1.5.0 update Charging test

 10 मिनट बाद जब 9 : 14 पर मैंने इसे देेेखा तब इसकी बैटरी 49% हो गई थी तो 10 मिनट में 12 % जो है इसकी बैटरी चार्ज हुई। 

Poco x2 miui 12.1.5.0 Charging test

तो मैं कह सकता हूं कि  Charging हलकी सी Slow हो रही है। 

13. Game Turbo 3.0 :

एक फीचर मैं आपको बताना भूल गया। तो हां Game Turbo 3.0 इस बार हमें देखने को मिल जाता है।

इसमें हमें एक Visual Enhancement का फीचर देखने को मिल जाता है। इसकी मदद से हम कुछ Games के ओवरऑल Visuals को Bright or Colorful बना सकते हैं। जो कि देखने में मस्त लगता है।

अगर Guys हम Voice Changer की बात करें तो वो हमें Game Turbo के इस वाले अपडेट में देखने को नहीं मिला है तो ये अच्छी बात नहीं है।

 तो इस प्रकार इस पोस्ट POCO X2 Update MIUI 12.1.5.0 Features , Changes & Bugs | BGMI , Charging & Benchmark Test में हमने poco x2 में मिले Miui के अपडेट Miui 12.1.5.0 के features , Changes और Bugs के बारे में जाना। 

POCO X2 Update MIUI 12.1.5.0 Features , Changes & Bugs | Bgmi test , charging Test

इन्हें भी पढ़ें : 

 

वीडियो देखें :

तो आज के इस वीडियो में बस इतना ही गाइस आशा है आपको पोस्ट Helpful लगी होगी।

Leave a Comment