How to Fix Google Keeps Stopping Problem | App Keeps Stopping android

How to Fix Google Keeps Stopping | App Keeps Stopping android

How to Fix Google Keeps Stopping Problem | Google Play Services Keeps Stopping android

Hey Guys,

स्वागत है आपका एक और नई Post How to Fix Google Keeps Stopping Problem | App Keeps Stopping android में। 

गाइस अगर आपके भी डिवाइस में आपको Google keeps stopping , Google play services keeps stopping , Chrome keeps stopping या कोई दूसरा App keeps stopping बार – बार Show हो रहा है और आप अपने फ़ोन को यूज़ भी नहीं कर पा रहे हैं तो ये Post आप ही के लिए है।

गाइस आज की इस पोस्ट में हम इसी App Keeps Stopping Problem को Solve कर अपने किसी भी कंपनी चाहे वो Samsung हो या Xiaomi/Mi , के फ़ोन को ठीक कर लेंगे तो चलिए गाइस पढ़ लेते हैं पोस्ट को। 

Highlights :-

  • How to Solve Google Keeps Stopping Problem ?

  • How to Fix Google Services Keeps Stopping ?

  • App Keeps Stopping Problem Android

  • Chrome Keeps Stopping Problem

Problem :-

गाइस ये जो आप फ़ोन देख रहे हैं। Xiaomi का Redmi Note 7s है। इसमें मुझे सुबह ये प्रॉब्लम देखने को मिल रही थी। बार – बार Google keeps stopping ये पॉपअप हो रहा था। प्रॉब्लम्स इतनी आ रही थी की में कॉल तक नहीं कर पा रहा था। हर 2 से 3 सेकंड में ये प्रॉब्लम शो हो रही थी। हमें केवल 2 ऑप्शंस मिलते हैं , Cancel और Report . हम दोनों ऑप्शन की हेल्प से कुछ नहीं कर पाते हैं। फ़ोन को केवल Restart करने पर भी ये प्रॉब्लम Solve नहीं होती है। 

advertisement

app keeps stopping problem mi

मैंने इस प्रॉब्लम को इस डिवाइस में फिक्स कर लिया है। कैसे फिक्स किया है ? और आप कैसे अपने डिवाइस में इसे फिक्स कर सकते है ? ये हम अब जानेंगे। 

 

Solution :-

google keeps stopping problem

तो गाइस सबसे पहले तो हमें अपने फ़ोन में Settings में जाकर Apps में जाना है।

google services framework keeps stopping

यहाँ आने के बाद गाइस ये जो दूसरे नंबर पर Manage Apps का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है।

google play services keeps stopping

अब यहाँ आप देख सकते हैं काफी सारे Apps हमें दिखाई दे रहे हैं। लेकिन यहाँ अभी यहाँ System Apps दिखाई नहीं दे रहे हैं।

google keeps stopping mi

इलसिए हमें इन्हे Show करने के लिए इस 3 Dot वाले मेनू पर क्लिक करना है और ये जो Show all Apps है इस पर क्लिक कर देना है। 

क्लिक करते ही अब गाइस आप देख सकते हैं सारे Apps यहाँ Show होने लगे हैं। अब गाइस हमें Problem के According app को Search करना है। जैसे मेरे इसमें Google app की प्रॉब्लम थी। Google keeps stopping ये बार बार Pop-up हो रहा था तो मैं Google app को सर्च कर लेता हूँ।

google keeps stopping mi/samsung

Search करने के बाद हमें इसे ओपन कर लेना है। Open करने के बाद अब यहाँ हमें इस app के Update को Uninstall करना है। ये जो Uninstall updates लिखा हुआ है हमें यहाँ क्लिक करना है और फिर Okay करके हमें इसके अपडेट को Uninstall कर देना है।  

app keeps stopping issue

uninstall updates on google app

इसके बाद अपने फ़ोन को एक बार Restart कर लेना है। 

 app keeps crashing android

ये करने के बाद Problem Solve हो जाएगी। 

अब अगर सॉल्व नहीं होती है तो पहले तो आपको फिर से सेटिंग्स में Apps में आकर Manage Apps में आना है और अब यहाँ आने के बाद में सर्च बार में सर्च करना है Google play services और फिर Google play services को Open कर लेना है। 

advertisement
google play services keeps stopping

Open करने के बाद ये जो बॉटम में Clear Data लिखा हुआ है इसपर क्लिक करना है और फिर हमें Clear Cache पर क्लिक कर Cache को Clear कर देना है। 

google play keeps stopping problem on mi

google services keeps stopping issue

ये करने के बाद हमें बैक आना है और फिर सर्च करना है Android System WebView और फिर इसे ओपन कर लेना है। 

android system webview

ओपन करने के बाद हमें इसके Update को Uninstall कर देना है। 

 android system webview uninstall updates

अब अगर App Updated नहीं हो और ये ऑप्शन Show नहीं  हो रहा हो तो फिर हमें ये जो Clear Data का ऑप्शन है इसकी सहायता से इसके Data को Clean कर देना है। ये करना बहुत ही आसान है हमें Clear all Data पर क्लिक करना है और फिर सिम्पली Okay कर देना है।  

 android system webview clear data

 delete all data android system webview

अब ये सब हो जाने के बाद हमें एक बार अपने फ़ोन को Restart कर लेना है। 

How to solve google services keeps stopping issue

 जैसे ही हमारा फ़ोन रीस्टार्ट होगा उसमे से App Keeps Stopping Problem रिमूव हो जाएगी।

How to Fix google keeps stopping problem

इस प्रकार इस वीडियो में हमने अपने Android फ़ोन में आई Google keeps stopping/Google Play Services Keeps Stopping Probelm को Successfully Solve किया।  

तो आज की इस पोस्ट How to Fix Google Keeps Stopping Problem | App Keeps Stopping android में बस इतना  गाइस , आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी।

Leave a Comment