Connect any Speaker to Echo Dot 4th Generation (Alexa) & Connect Alexa to Bluetooth

Connect any Speaker to Echo Dot 4th Generation (Alexa) & Connect Alexa to Bluetooth
advertisement

Hey guys ,

स्वागत है आपका एक और नई Post में। 

दोस्तों आज की इस पोस्ट Connect any Speaker to Echo Dot 4th Generation (Alexa) & Connect Alexa to Bluetooth में हम जानेंगे की कैसे हम Amazon Echo Dot 4th Generation को ब्लूटूथ के जरिये अपने Smartphone या laptop से कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही ये भी जानेंगे की कैसे हम Amazon Echo Dot से किसी दूसरे ब्लूटूथ स्पीकर को Connect कर सकते हैं। 

तो चलिए गाइस पोस्ट को पढ़ लेते हैं। 

Highlights :-

  • Connect any Speaker to Echo Dot 4th Generation (Alexa)

  • Echo Dot as a Bluetooth Speaker

  • How to Connect Echo Dot with Other Speaker by Bluetooth

  • Connect Echo Dot with Other Speaker 

गाइस पहले हम देख लेते हैं की Echo Dot को ब्लूटूथ से कैसे कनेक्ट करना है। ये करने के बाद हम Alexa को Echo Dot as a Bluetooth Speaker यूज़ कर पाएंगे।

How to Setup Echo Dot(Alexa) with Bluetooth /Echo Dot as a Bluetooth Speaker :-

इसके लिए सबसे पहले गाइस हमें अपने Echo Dot का Setup कर लेना है। How to Setup Echo Dot(Alexa) with Bluetooth 

मैंने सेटअप पहले से कर रखा है अगर आपने नहीं कर रखा है तो सेटअप पर एक Complete Post मैंने लिख रखी है और पोस्ट का लिंक को मैं आपको इसी आर्टिकल में नीचे (इन्हें भी पढ़ें) वाले सेक्शन में दे दूंगा।  तो आप अगर चाहें तो उसे पढ़कर अपने Echo Dot का सेटअप कर लेना है।

सेटअप के बाद अलेक्सा को ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए हमें अपने Alexa app को ओपन करना है। ओपन करने के बाद हमें Alexa app की सेटिंग्स में आ जाना है। How to Setup Echo Dot 4(Alexa) with Bluetooth 

अब यहाँ हमें Device settings को ओपन करना है और फिर Echo Dot की सेटिंग्स में आ जाना है। Setup Echo Dot(Alexa) with Bluetooth 

यहाँ आते ही हमें Bluetooth Devices का ऑप्शन  देखने को मिल जाएगा , हमें इसपर क्लिक कर देना है। 

How to Setup Echo Dot 4th Gen(Alexa) with Bluetooth 

अब हम नया डिवाइस कनेक्ट करना चाहते हैं इसलिए हमें इस Pair a new device के ऑप्शन पर क्लिक करना है लेकिन इससे पहले जिस डिवाइस से हम इसे कनेक्ट करना चाहते हैं उसमे भी हमें ब्लूटूथ On करके Visibility on देनी है ताकि उसका नाम यहाँ आ सके।  How to pair Echo Dot(Alexa) with Bluetooth 

अब जैसे ही हम क्लिक करते हैं नए डिवाइस की Searching स्टार्ट हो जाती है और ब्लूटूथ डिवाइस यहाँ Show होने लगता है। मैं इसे अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर रहा हूँ इलसिए मेरे लैपटॉप का नाम यहाँ शो हो रहा है। अब कनेक्ट करने के लिए हमें सिम्पली डिवाइस के नाम पर क्लिक कर देना है।  How to pair Echo Dot 4th gen(Alexa) with Bluetooth

 

अब हमें अपने  ब्लूटूथ डिवाइस जिससे हम इसे कनेक्ट कर रहे हैं उसमे Pair की परमिशन को Accept कर लेना है। एक्सेप्ट करते ही जैसा की दोस्तों Echo Dot ब्लूटूथ के जरिये हमारे PC से कनेक्ट हो गया है।easy way to pair Echo Dot 4th gen(Alexa) with Bluetooth 

अब हम इसे Voice commands से भी कनेक्ट और Disconnect कर सकते हैं। Guys अब हमने ये वाला सेटअप तो देख लिया अब देख लेते हैं की कैसे हम Echo Dot से ब्लूटूथ की सहायता से किसी भी स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं।

 How to Connect Echo Dot with Other Speaker by Bluetooth :-

अब गाइस वैसे तो हम Aux की हेल्प से भी इको डॉट से किसी दूसरे स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन हम ये ब्लूटूथ से  करना चाहते हैं इसलिए 

चलिए देख लेते हैं की इको डॉट को ब्लूटूथ के जरिये ब्लूटूथ स्पीकर से कैसे कनेक्ट करना है। 

इसके लिए भी गाइस हमें अलेक्सा एप्प को ओपन करना है। 

advertisement
How to Connect Echo Dot with Other Speaker by Bluetooth 

ओपन करने के बाद इसकी सेटिंग्स में आ जाना है। Connect Echo Dot with Other Speaker by Bluetooth 

सेटिंग्स में आने के बाद हमें डिवाइस सेटिंग्स को ओपन करना है और फिर इको डॉट की सेटिंग्स में आ जाना है। How to Connect Echo Dot 4 with Other Speaker by Bluetooth 

आने के बाद अब यहाँ हमें Speaker नाम से एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है हमें इस पर क्लिक कर देना है। 

क्लिक  करने के बाद अब यहाँ हमें ब्लूटूथ वाले ऑप्शन पर करके Next  कर देना है क्योंकि हम ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट करना चाहते हैं। How to Connect Echo Dot 4th gen with Other Speaker by Bluetooth 

अब यहाँ हमें इस Pair a new device के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही हमारे Bluetooth Speaker की Searching स्टार्ट हो जाएगी।  How to Connect Echo Dot with Other Speaker by Bluetooth 

अब गाइस मैं इसे अपने Home Theatre सिस्टम से कनेक्ट करना चाहता हूँ लेकिन ये ब्लूटूथ वाला नहीं है क्योंकि ये 10 -11 साल पुराना है लेकिन हां एक बात तो है इसकी Quality आज भी वही है। वो कहते हैं न “Old is Gold” बस इसलिए मुझे ये बहुत पसन्द है। तो इसे ब्लूटूथ वाला बनाने के लिए मैंने एक जुगाड़ कर रखा हैं। ये एक Bluetooth Receiver आता है जिससे हम किसी भी स्पीकर को ब्लूटूथ वाला बना सकते हैं वैसे इस Bluetooth Receiver पर एक वीडियो मैंने बना रखी है वीडियो का लिंक आपको यहीं नीचे मिल जाएगा। तो अगर आप चाहें तो उसे भी देख सकते हैं। 

advertisement
how to Pair Echo Dot with Other Speaker by Bluetooth 

तो मैंने जो है इस Dongle को Home Theatre से कनेक्ट करके On कर रखा है इसलिए इसका नाम यहाँ आ गया है। अब मैं इस नाम पर क्लिक करके इस Echo Dot से Connect कर लेता हूँ। How to Connect Echo Dot with Other Speaker by Bluetooth    

 क्लिक करते ही हमारा Echo Dot Successfully हमारे फ़ोन या लैपटॉप जिससे भी हम इसे कनेक्ट कर रहे हैं उससे ये कनेक्ट हो जाएगा। How to pair Echo Dot with Speaker by Bluetooth 

इस प्रकार इस Post में हमने देखा की कैसे हम आसानी से अपने Echo Dot को Bluetooth के जरिये अपने फ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं और साथ ही ये भी देखा की कैसे हम अपने Echo Dot को ब्लूटूथ की ही सहायता से किसी दूसरे स्पीकर जैसे home Theatre वगैरह से कनेक्ट कर सकते हैं। Connect any Speaker to Echo Dot 4th Generation (Alexa) & Connect Echo dot 4 to Bluetooth

 

इन्हें भी पढ़ें : 

 

वीडियो देखें :

 

 तो आज की इस पोस्ट Connect any Speaker to Echo Dot 4th Generation (Alexa) & Connect Alexa to Bluetooth में बस इतना ही Guys; आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी।

Leave a Comment