SOLVE : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved

SOLVED : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved

how to solve android 11 file manager problem

Hey Guys, स्वागत है आपका एक और नई Post SOLVED : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved में।

दोस्तों अभी हमारे अधिकतर Android Devices में Android 11 का अपडेट देखने को मिल रहा है लेकिन कुछ Devices में अपडेट के बाद हम File Manager में Android के फोल्डर में Data और OBB के फोल्डर को Access नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण हम मैन्युअली काफी सारे गेम्स को इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं।

तो Guys आज की इस पोस्ट में हम इसी प्रॉब्लम को Step By Step सॉल्व करेंगे और Call of Duty गेम को मैन्युअली इंस्टॉल कर प्ले करके देखेंगे तो चलिए Guys आगे पढ़ते हैं।

advertisement
android 11 obb issue

Guys पहले देख लेते हैं प्रॉब्लम को।

Android 11 OBB Problem :-

how to solve android 11 obb issue

Guys जब से Android 11 का Update आया है , हमारे फ़ोन में Android के फोल्डर में Data और OBB के फोल्डर Access नहीं हो पा रहा हैं। Data और OBB के फोल्डर में हमें कोई भी फाइल्स देखने को नहीं मिल रही है।

advertisement
android 11 obb problem in android/obb

हम  जो है अपने फ़ोन में मैन्युअली किसी गेम का Data और Obb अपने फ़ोन के Android Folder में Move/Copy कर पा रहे हैं।

android 11 obb problem in androidव्हाट्सप्प में आये ये जबरदस्त फीचर्स ! Whatsapp got 5 New Amazing Features

android 11 obb Couldn't create folder

इसके कारण अपने फ़ोन में हम बहुत से गेम्स को मैन्युअली इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं और हाल ही मैं Battleground Mobile India गेम भी आया है , उसकी OBB फाइल भी हमें अपने डिवाइस में Android/obb के फोल्डर में मूव करना रहता है लेकिन Android 11 obb issue के कारण हम इसे भी अपने फ़ोन में इनस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं।

तो Guys अब देख लेते हैं इस प्रॉब्लम का Solution .

Android- 11- File Manager Problem’s Solution :-

इसके लिए सबसे पहले तो हमें अपने फ़ोन में Play – Store को open करके Solid Explorer File Manager को इंस्टॉल करना है।

इंस्टॉल करने के बाद हमें इसे ओपन करना है और Required Permissions दे देनी हैं।

Giving required permissions to file manager app

अब Guys ये फाइल मैनेजर ओपन हो गया है। अभी हमें इसे सिम्पली Close कर देना है।

solid file explorer

Close करने के बाद हमें app को Long Press करके इसकी Information ओपन करनी हैं।

Opening file manager's information
Solid file explorer permissions

अब यहाँ हमें Other permissions वाले ऑप्शन को ओपन करना है।

Other permissions in file manager

Open करने के बाद Modify system settings वाली permission इस app के लिए ON कर देनी है।

advertisement
Modify system settings permission
Allow system modity permission

अब Guys हमें फिर से इस नए वाले फाइल मैनेजर को ओपन कर लेना है।

Open Solid file explorer

Testing Call of Duty Game : –

अब जैसा की हम Call of Duty गेम की Obb फाइल को मूव करना चाहते हैं इसलिए हमें उसे सिलेक्ट करके Move या Copy के icon पर क्लिक कर देना है और फिर Android के अंदर Obb के फोल्डर में आ जाना है।

Move game's obb file in Android/obb
Move game's obb file in Android/obb folder

यहाँ आते ही एक Permission Required होती है ,यहाँ हमें Okay पर क्लिक करना है।

Required select this folder permission

अब यहाँ हमें Use This Folder पर क्लिक करके Allow पर क्लिक कर देना है।

Use this folder permission

अब हमें Paste पर क्लिक कर देना है।

How to Move games Obb in android/obb

पेस्ट पर क्लिक करते ही File Move/Copy होनी स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही सेकण्ड्स में फाइल बिना किसी एरर के Move/Copy हो जाएगी।

Moving game obb file in android/obb folder

यहाँ जैसा की Guys आप देख सकते हैं फाइल सक्सेस्स्फुल्ली Obb के फोल्डर में Copy हो गई है।

advertisement
how to copy games obb file in android

Guys आप यहाँ बाकी Obb फाइल्स भी देख सकते हैं वो भी इसमें Show हो रही हैं।

Obb files in android

अब Guys हम Call of Duty की Apk फाइल को इंस्टॉल कर लेते हैं।

Install the game's apk

यह फाइल एक्स्प्लोरर नया है और इसे हमने Application इंस्टॉल करने की Permission नहीं दे रखी है इसलिए ये हमें यहाँ से दे देनी हैं और apk फाइल इंस्टॉल कर लेनी है। वैसे हम पुराने वाले फाइल मैनेजर में से भी apk को इंस्टॉल कर सकते हैं उसमें भी कोई issue नहीं है।

Install from this source permission
Installing game in android

Apk इंस्टॉल होने के बाद हमें Game को ओपन कर लेना है और गेम में जो permissions होती हैं उन्हें Allow कर देनी हैं। Allow करते ही हमारा गेम प्ले हो जाएगा।

Game asking for storage permission

यहाँ अब आप देख सकते हैं Guys . हमारा Call of Duty गेम Successfully प्ले हो गया है। Guys वैसे ये Android 11 File Manager Problem Obb मूव नहीं होने के कारण थी और इसे हमने Solve कर लिया है तो अब हम सारे Games जैसे Free Fire और Battleground Mobile India जोकि इस प्रॉब्लम के कारण नहीं चल पा रहे थे , उन्हें भी Perfectly बिना किसी एरर के प्ले कर सकते हैं।

Game is Playing perfectly

तो आज की इस Post SOLVED : ANDROID 11 FILE MANAGER PROBLEM | Android 11 OBB Problem Solved में Guys  इतना ही आशा है आपको पोस्ट Helpful लगी होगी।

इन्हें भी पढ़ें :

 

वीडियो देखें :

Leave a Comment