2 Best Web Browsers for Android Tv You can use in 2021

2 Best Web Browsers for Android Tv You can use in 2021 

Hey Guys ,
स्वागत है आपका 1 और नई पोस्ट में। 

Best Web Browsers for Android Tv You can use in 2021

दोस्तों आज की इस पोस्ट 2 Best Web Browsers for Android Tv You can use in 2021 में हम देखेंगे 2 ऐसे Web Browsers के बारे में जिन्हें आप अपनी Android Tv में use कर सकते हैं। 

दोस्तों दोनों Browsers की डाउनलोड लिंक आपको इसी पोस्ट में नीचे मिल जाएगी। आप आसानी से वहाँ से इन दोनों Browsers को Download कर सकते हैं।  

Browser 1st : – 

दोस्तों पहला ब्राउज़र है Puffin Browser . 

Puffine Tv browser download

दोस्तों ब्राउज़र को ओपन करते ही हमें कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिल जाता है। 

Puffine browser for android tv

इस ब्राउज़र में हमें सेटिंग्स में ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलता है। एक Web Access Lock और Display Size करके एक सेटिंग मिल जाती है।  

Puffine browser settings

Display Size में हमें 2 टाइप्स मिल जाते हैं। 

1. Best Fit 

2. Maximize 

Display size setting in puffine TV browser

Best Fit  में दोस्तों यह आपकी टीवी के Resolution के हिसाब से फिट होगा। इस मोड में यह ब्राउज़र आपकी टीवी की पूरी स्क्रीन को कवर नहीं भी कर सकता है। 

जैसा की दोस्तों आप इमेज में देख रहे हैं हमारी इस टीवी की पूरी स्क्रीन कवर नहीं हुई है। 

Best fit settings in Puffine tv browser

दोस्तों अब Maximize पर करके देखते हैं। 

Maximize में दोस्तों ये आपकी टीवी की पूरी डिस्प्ले को कवर कर लेगा। 

यहाँ जैसा की दोस्तों आप देख सकते हैं हमारी टीवी की पूरी स्क्रीन कवर हो गई है। 

अब हम दोस्तों इसमें अपने ब्लॉग VLTechnical.in  को सर्च करके Open कर लेते हैं। 

Searching Vltechnical.in in puffine tv browser

Vltechnical.in puffine browser

दोस्तों ये जो ब्राउज़र है हमारी टीवी के रिमोट से भी कण्ट्रोल हो जाता है। हम जैसे ही रिमोट के Back Button को प्रेस करते हैं , कुछ इस प्रकार का मेनू देखने को मिल जाता है। यहाँ से हम अपने रिमोट को माउस की तरह भी यूज़ कर सकते है और स्क्रॉल मोड और काफी तरह के जरुरी Options हमें इस मेनू में मिल जाते हैं। 

Remote accessable features in Puffine Tv browser

अब दोस्तों ये जो मेनू Clear Browsing History नाम का बटन है इससे हम हमारी पूरी ब्राउज़िंग History को एक क्लिक में डिलीट कर सकते हैं। 

how to delete history in puffine tv browser

दोस्तों Youtube भी ओपन करके देख लेते हैं। 

Youtube in pufffine tv browser

अब दोस्तों यहाँ हम URL वगैरह Type या paste कर डायरेक्ट उसपर जा सकते हैं। 

Url section in puffine tv browser

searching vltechnical.in in puffine tv browser in android tv

Vltechnical.in in puffine browser in tv

Browser 2st : –

दोस्तों जो दूसरा Browser है वो है , Via Browser

दोस्तों ये जो ब्राउज़र है इस ब्राउज़र की भी कुछ विशेषताएँ हैं। 

पहली तो ये की ये जो ब्राउज़र है थोड़ा Google Chrome की तरह लगता है , दूसरी ये की इसमें हमें थोड़े Customization के Options भी मिल जाते हैं। तीसरी और सबसे मैन विशेषता ये है की ये जो ब्राउज़र है बहुत ही कम MB , केवल 1 Mb का है।  

Download Via browser for Android tv

दोस्तों ये Browser हमारी टीवी में All apps में show नहीं होता है , इसके लिए हमें एक App WBS APP DRAWER हमारी टीवी में इनस्टॉल करना है।  

App Drawer आप Aptoide TV या तो Google Play Store की हेल्प से आसानी से अपनी Android टीवी में इनस्टॉल कर सकते हैं। 

All apps in android tv

WBS App Drawer का इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है। इसमें वो सारे Apps show हो जाते हैं जो हम अपनी टीवी में sideload करते हैं या तो वो हमारी टीवी के Google Play Store पर available नहीं होते हैं। 

Via Browser भी हम इसमें देख सकते हैं , हमें इसे Open कर लेना है।  

Tv app drawer in android tv

अब दोस्तों ये ब्राउज़र कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है। यहाँ अब हम जो चाहें जिसे चाहें सर्च कर सकते हैं।

दोस्तों 1 बात और। इस वाले Browser में हमें Mouse की जरुरत पड़ती है। बिना माउस के हम इस Browser का यूज़ ठीक से नहीं कर सकते हैं।  

via browser in android tv

wikipedia in android tv
Vltechnical.in blog in Via browser

दोस्तों ये दोनों app browsers हैं।  इसलिए इनमें हम फेसबुक,व्हाट्सप्प ,इंस्टाग्राम वगैरह भी चला सकते हैं। 

How to use facebook in android tv

दोस्तों इस वाले ब्राउज़र में हमें लगभग सारी जरुरी सेटिंग्स और Options मेनू बार में मिल जाते हैं। 

Night Mode , Bookmarks , History , Downloads , Incognito mode , Desktop site , Tools , Settings etc. हमें इस ब्राउज़र के मेनू बार में मिल जाते हैं। 

All options in web browser in android tv

Settings में हमें इस प्रकार से बहुत सारी टाइप्स की सेटिंग्स मिल जाती है। 

settings in android tv web browser

Customisation में चलकर जैसा की दोस्तों में थोड़ा-बहुत Customise करके आपको दिखा देता हूँ। 

how to customize browser in android tv

अब जैसा की दोस्तों आप यहाँ देख सकते हैं , अब ये पहले से थोड़ा ख़ूबसूरत लग रहा है। 

Customized browser successfully

इस ब्राउज़र में हम यहाँ ऊपर से ही यूट्यूब को desktop mode पर स्विच कर सकते हैं। 

youtube in android tv web browser

यहाँ जैसा की दोस्तों आप देख रहे हैं यूट्यूब डेस्कटॉप मोड पर स्विच हो गया है। 

Youtube on desktop mode in android tv web browser

इस प्रकार इस Post 2 Best Web Browsers for Android Tv You can use in 2021 में हमने 2 ऐसे Browsers के बारे में जाना जिन्हें हम अपनी एंड्राइड टीवी में यूज़ कर सकते हैं।

Browsers for Mi & Other Android TV’s

Puffin Browser

Download

Via Browser

Download

आज की इस post में बस इतना ही दोस्तों। 

आशा है आपको Post पसंद आई होगी। 

इन्हें भी पढ़ें : 

How to Factory Reset Mi TV and other Android TVs step by step full Tutorial

 How to Change Screensaver on Android Tv

Anycast M9 Plus Full Setup 2021

 SOLVE HOTSTAR LOGIN PROBLEM in MI TV and other Android TVs

 

और अच्छे से समझने के लिए वीडियो देखें : 

 

Leave a Comment