How to Change Screensaver on Android Tv

 How to Change the Screensaver on Android Tv

Hey guys,

स्वागत है आपका 1 और नई Post में। 

How to change screensaver on android tv

दोस्तों आज की इस Post How to Change Screensaver on Android Tv में हम जानेंगे की कैसे हम अपनी Mi Tv या किसी भी Other Android Tv’s में अपने Photos और Videos ; जी हाँ दोस्तों Videos को भी हम अपनी एंड्राइड टीवी में Screensaver के रूप में Set कर सकते हैं। 

तो चलिए दोस्तों देख लेते हैं Post को।

Step 1 : –

दोस्तों पहली स्टेप में हमें Play – store या तो Aptoide Tv App की Help से हमें एक App अपनी Android Tv में Install करना हैं।  

App की डाउनलोड लिंक आपको इस Post में नीचे मिल जाएगी तो आप चाहें तो वहाँ से भी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

 इसके लिए सबसे पहले हमें अपनी स्मार्ट टीवी को Wi-Fi से कनेक्ट करनी है। 

wifi settings in android tv

अब दोस्तों हमें अपनी टीवी के Play store या तो Aptoide Tv app को ओपन कर लेना है।

Aptoide tv app for android tv

इसके बाद दोस्तों हमें Search Bar में जाकर Type करना है Photo gallery and Screensaver और उसके बाद सर्च कर लेना है। 

Photo gallery and screensaver

अब दोस्तों इस पहले वाले App को इंस्टॉल कर लेना है। 

photo gallery and screensaver app in aptoide tv
install photo gallery and screensaver app

Step 2 : –

दूसरी स्टेप में दोस्तों हमें इस App में कुछ सेटिंग्स करनी हैं। 

इसके लिए पहले हमें इस App को सिम्पली ओपन कर लेना है। 

Open photo gallery and screensaver

दोस्तों App ओपन कर लेने के बाद यहाँ जैसा की यहाँ हमें 1 Default का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, जिसमें हमारी डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स होती है।  

Default option in photo gallery and screensaver app

अभी हमने कुछ सेट नहीं किया है इसलिए अगर हम अभी इसपर क्लिक करेंगे तो हमें एक Default Screensaver देखने को मिल जाएगा।

Default screensaver in photo gallery and screensaver app

अब ये जो Add का Icon है।  यहाँ क्लिक करके हमें Images & Photos को Screensaver के लिए Add कर सकते हैं। हम इसपर क्लिक कर देते हैं। 

how to Add photos for screensaver in photo gallery and screensaver app

दोस्तों इस App में हमें Screensaver के लिए मीडिया को Add करने के बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स मिल जाते हैं।  

अब दोस्तों ये Local है यहाँ से हम वो Photos & Videos Add सकते हैं जोकि हमारी Android Tv की Internal या तो External स्टोरेज में हमने रख रखें हैं। यहाँ हमें इस Local पर क्लिक कर देना है। 

how to add local images as a screensaver

यहाँ हमें Permission वग़ैरह दे देनी हैं।  

Allow photo gallery and screensaver app to access photos

अब ये जो Add local directory है इस पर क्लिक करना है। 

Add local directory in photo gallery and screensaver

हमने Photos के फोल्डर को हमारी Tv की Internal storage में रखा है इसलिए मैं इसे ओपन कर लेता हूँ। 

Opening internal storage to select photos for screensaver

अब मुझे इस New wallpapers वाले फोल्डर को Select करना है क्योंकि Screensaver के लिए Photos , इसी फोल्डर में हैं। इसके लिए पहले इसपर क्लिक करना है। 

media folder for screensaver

अब ये जो Choose current directory है इसपर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही Folder Add हो जाएगा। 

choose the directory

अब इसी प्रकार हमें Videos के फोल्डर को भी add कर लेना है। वीडियो के फोल्डर को मैंने तो वैसे External USB drive में रखा है , क्योंकि वीडियोस की Size थोड़ी ज्यादा होती है और एक और बात की मुझे External USB drive को बार – बार रिमूव भी नहीं करना रहता है। 

go to the external drive
select the videos folder for screensaver

यहाँ जैसा की दोस्तों आप देख सकते हैं , दोनों Folders हमने screensaver के रूप में Add कर लिए हैं।  

Add local directory

अब दोस्तों हम इस app की सेटिंग्स में चलकर कुछ सेटिंग्स कर लेते हैं।  

settings in photo galeery and screensaver app

अब ये जो Photo sources वाला Option है , ये photos & Videos add करने का ऑप्शन ही है। चलिए इसे ओपन कर लेते हैं और Google Photos से भी इसे Link कर लेते हैं। 

photo sources in photo gallery and screensaver app

इसके लिए दोस्तों ये जो Google Photos है , हमें इसपर क्लिक करना है।  

google photos source for screensaver

अब इस Add account पर क्लिक कर देना है। 

Click on add account

अब अगर दोस्तों हम उस अकाउंट को Use करना चाहते हैं जोकि हमारी टीवी में लॉगिन नहीं है , तो हमें image में दी हुई लिंक पर जाना है लिंक में हमें कोड डालने का Option मिलेगा। वहाँ हमें ये जो लिंक के ऊपर code आ रहे है इन्हें Enter कर देने हैं।    

new google account add

Code to login new google account in android tv

दोस्तों मैं उसी अकाउंट को use करना चाहता हूँ जोकि इसी टीवी में Login है इसलिए इस OR USE ON DEVICE ACCOUNT पर क्लिक कर देता हूँ। 

Use this device account option

अब यहाँ दोस्तों , जो अकाउंट हमारी टीवी में लॉगिन होगा वो Show हो जाएगा। 

choose your google account

इसे हमें Permissions दे देनी है। 

Give required permissions to app

अब जैसा की दोस्तों आप देख सकते हैं , अकाउंट successfully add हो गया है। 

successfully added google account

App के होमपेज पर भी आप देख सकते हैं। Images और Videos आ गए हैं। 

Images and videos synced successfully

अब दोस्तों screensaver की सेटिंग्स देख लेते हैं। इसके लिए इस Screensaver settings पर क्लिक करना है। 

screensaver settings in android tv

अब दोस्तों ये जो Preview है इसपर क्लिक करके हम screensaver को देख सकते हैं।  

Preview option in photo gallery and screensaver application

जैसा की दोस्तों आप इस इमेज में देख सकते हैं स्क्रीनसेवर दिखाई दे रहा है। 

Screensaver on the android tv

अब इस Style वाले ऑप्शन में हमें 3 स्टाइल्स मिल जाती हैं।   

All styles for screensaver

पहली स्टाइल fullscreen है। इसमें जो हमारी Images हैं।  फुलस्क्रीन में Show होंगी। 

दूसरी स्टाइल Mosaic है।  इसमें हमारी Images Grids के रूप में Show होंगी। 

तीसरी स्टाइल Collage है। इसमें हमारी जो Images हैं Collages के रूप में Show होंगी। 

all screensaver styles

अब ये जो अगला ऑप्शन है एनीमेशन का है। दोस्तों चलिए इसे ओपन करके देखते हैं। 

screensaver Animations

यहाँ जैसा की दोस्तों आप देख सकते हैं। बहुत सारे Animations हमें यहाँ देखने को मिल जाते हैं। 

all screensaver animations

दोस्तों इस अगले ऑप्शन की हेल्प से हम यह सेट कर सकते हैं की जो फोटो या वीडियोस के चेंज होने की टाइमिंग है वो क्या होगी ?  मतलब कितनी देर तक 1 फोटो Show होगा ? आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। मैं यहाँ 5 सेकण्ड्स सेट कर लेता हूँ।  

delay between photos

set delay between photos

दोस्तों अब इस Show Information वाले ऑप्शन की सहायता से हम ये सेट कर सकते हैं की स्क्रीनसेवर पर कौन – कौन सी इन्फॉर्मेशन शो होंगी ? 

show information on screensaver

इस इमेज में जैसा की दोस्तों आप देख रहे हैं ठीक इसी प्रकार से इंफॉर्मेशन्स स्क्रीनसेवर पर आती हैं। 

all informations on screensaver

यहाँ से आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं की कौनसी इनफार्मेशन शो होनी है और कौनसी नहीं। 

information option for screensaver

show photographer option on screensaver images

अब दोस्तों ये जो वीडियो का ऑप्शन है इसकी हेल्प से हम स्क्रीनसेवर पर जो Videos शो होंगे उनकी सेटिंग्स कर सकते हैं। चलिए दोस्तों इसे ओपन कर लेते हैं। 

video screensaver on android tv

यहाँ दोस्तों ये जो फर्स्ट वाला ऑप्शन है इससे हम स्क्रीनसेवर के लिए Videos के फोल्डर को सिलेक्ट कर सकते हैं। 

Videos folder selection for screensaver

मेरी इस टीवी में New videos नाम के फोल्डर में जो वीडियोस हैं उन्हें में स्क्रीनसेवर के रूप में सेट करना चाहता हूँ इसलिए इस फोल्डर को सिलेक्ट कर लेता हूँ। 

enable folder for video screensaver

अब इस दूसरे ऑप्शन की हेल्प से हम Videos के ऑडियो को Mute कर सकते है।

Mute videos on screensaver

अब ये जो लास्ट वाला ऑप्शन है इसकी हेल्प से हम फोटो की Cropping को अपने हिसाब से adjust कर सकते हैं। 

Photo crop mode in screensaver app

मैं landscape फोटोज को Crop to center और Portrait फोटोज को Fit सिलेक्ट कर लेता हूँ। 

अब दोस्तों हमें Back -Back करके Main settings में आ जाना है। 

portrait and landscape photos cropping for screensaver

इस App में दोस्तों हमें ये Smart random करके 1 Feature मिल जाता है। ये फीचर क्या है ? ये मैं आपको बता देता हूँ। 

दोस्तों जैसा की हमने जो फोल्डर स्क्रीनसेवर के लिए सिलेक्ट किया है उसमे बहुत सारी Images  हैं। अब दोस्तों अगर सीरियल से 1 के बाद 1 Image शो होंगी तो ऐसे तो बहुत सी images तो स्क्रीनसेवर पर आ ही नहीं पाएंगी लेकिन Smart random के फीचर की हेल्प से सारी images स्क्रीनसेवर के रूप में शो हो सकती हैं। 

ये Feature AI को यूज़ कर Randomly उन Photos को भी स्क्रीन पर लाता है जोकि बहुत कम , या तो शो नहीं हो पा रही थी। 

smart random feature

दोस्तों अगर हम यह चाहते हैं की किसी Orientation की Images स्क्रीनसेवर के रूप में शो नहीं हो तो यहाँ से हम ये सेट कर सकते हैं। 

Include photos by orientation

Include photos by orientation option

अगर दोस्तों हम चाहते हैं की स्क्रीनसेवर पर केवल High Quality photos ही आयें तो हमें इस वाली सेटिंग को On कर लेना हैं। 

Include low resolution photos

अब अगर दोस्तों हम किसी एल्बम को Show नहीं करना चाहते हैं तो वो यहाँ से आसानी से कर सकते हैं। 

Manage content in screensaver settings

अगर दोस्तों हम किसी particular image को hide करना चाहते हैं वो भी उस टाइम जिस टाइम स्क्रीनसेवर चल रहे हैं , तो ये जो hidden photos है इस सेटिंग को हमें On कर देना है। अब हम जैसे ही रिमोट के बटन की Down Key प्रेस करेंगे , photo hide हो जाएगा। 

Smart hidden feature

इस वाली सेटिंग को दोस्तों हमें On ही रखना है , ताकि जब भी Sync से रिलेटेड कोई भी Error आये तो हमें पता चल जाये। 

जब हम Pendrive वगैरह निकालते हैं तो ये errors हमें देखने को मिल सकती है अगर मीडिया के फ़ोल्डर्स आपने Pendrive में रख रखें हो तो। 

Warn about sync errors

Step 3 : –

अब तीसरी स्टेप में दोस्तों हमें इस App को अपनी टीवी में स्क्रीनसेवर के रूप में डिफ़ॉल्ट सेट करना है। 

इसके लिए दोस्तों हमें सबसे पहले तो अपनी Android Tv की मैन सेटिंग्स ओपन करनी है ,उसके बाद बॉटम में ये जो Additional settings है इसे Open कर लेनी हैं।   

Android tv settings

अब दोस्तों सबसे लास्ट में ये जो Device Preference है , इसपर क्लिक करना है। 

Additional settings in mi android tv

अब दोस्तों नीचे की तरफ Scroll करना है और Screen saver को ओपन कर लेना है। 

Device preference in android tv

अब यहाँ दोस्तों हमें इस पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।  

screen saver settings in android tv

क्लिक करने के बाद यहाँ हमें सबसे लास्ट वाला ऑप्शन Photo Gallery and Screensaver को सिलेक्ट कर लेना है। 

Default screensaver settings

अब ये वाला जो When to start ऑप्शन है इसकी हेल्प से हम से हम यह सेट कर सकते हैं की कितनी देर की Inactivity के बाद स्क्रीनसेवर Show होंगे। मैंने यहाँ 5 मिनट्स सेट कर लिए हैं। 

when to start option in screensaver

when to start screensaver

अब जैसा की दोस्तों आप देख सकते हैं , स्क्रीनसेवर हमारी Android Tv की स्क्रीन पर Show होने लगे हैं। 

वीडियो स्क्रीनसेवर भी दोस्तों Show हो रहे हैं , ये तो Post है , इसमें आप देख नहीं पा रहे हैं। इसलिए अगर आप देखना चाहते हैं , तो इस Post के नीचे दिए हुए वीडियो को Play करके देख सकते हैं। 

Photo screensaver in android tv

Download App Here 

            Download  

video screensaver in mi tv
video screensaver in mi & other android tv's

इस प्रकार आज की इस Post How to Change Screensaver on Android Tv में बस इतना ही दोस्तों , आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। 

पोस्ट को पूरी पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

इन्हें भी पढ़ें : 

How to Factory Reset Mi TV and other Android TVs step by step full Tutorial

2 Best Web Browsers for Android Tv You can use in 2021

Anycast M9 Plus Full Setup 2021

 SOLVE HOTSTAR LOGIN PROBLEM in MI TV and other Android TVs

 

और अच्छे से समझने के लिए वीडियो देखें :

Leave a Comment