How to Unlock Bootloader of Xiaomi Phones | Step by Step Full Guide
![]() |
Redmi k20 pro booloader unlock |
Hey guys,
स्वागत है आपका 1 और नई पोस्ट(How to Unlock Bootloader of Xiaomi Phones | Step by Step Full Guide) में,
दोस्तों इस पोस्ट में हम बिल्कुल सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की किस प्रकार हम आसानी से किसी भी शाओमी फ़ोन का Bootloader जो है अनलॉक कर सकते है, वो भी बिना किसी क्रैक Mi Unlock Tool के ।
जी हाँ दोस्तों, इस पोस्ट में हम Official Mi Unlock Tool का Use करके अपने डिवाइस का Bootloader Unlock कैसे करना है वो देखेंगे।
दोस्तों पोस्ट को ध्यान से पढ़ना वैसे तो मैंने सरल से सरल तरीके से आपको अपने दोस्तों को समझाने की कोशिश की है आशा है आपको ये पोस्ट अच्छी और मददगार लगेगी।
दोस्तों अब देख लेते है सभी स्टेप्स को –
Step 1 :
दोस्तों पहली स्टेप में हमें Mi Unlock Tool Download करना है। डाउनलोड करने की लिंक आपको इसी पोस्ट में सभी स्टेप्स के बाद मिल जाएगी आप वहाँ से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2 :
दोस्तों अब दूसरी स्टेप में हमें अपने डिवाइस में सिम्पली Find My Device और Sync को ऑन करना है।
Find My Device को On करने के लिए हमें सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाना है उसके बाद Mi Account को ओपन कर लेना है ,इसके बाद उसमे हमें Xiaomi Cloud का ऑप्शन मिलेगा हमें उसे ओपन कर लेना है। अब क्लिक करके Find My Device को ओपन कर लेना है ।
अब ऑन करने के लिए अगर Passwords की पूछता है तो,हमें अपने Mi Account के Passwords डाल देने है और फिर ओके कर देना है।
यहाँ Mi Account पर क्लिक करना है।
अब यहाँ Find My Device को ओपन कर लेना है।
अब यहाँ इस Xiomi Cloud पर क्लिक कर देना है।
अब यहाँ सिम्पली क्लिक करके Find My Device को ऑन कर लेना है।
इस प्रकार से ये ऑन हो जाएगा।
अब Sync को ऑन करने के लिए हमें अपने डिवाइस में कण्ट्रोल सेण्टर ओपन करना है उसके बाद वहाँ Sync का Toggle हमें मिल जाएगा। हमें सिम्पली क्लिक करके उसे टर्न ऑन कर देना है।
Important :
1. दोस्तों Bootloader Unlock करने से हमारे डिवाइस में जो भी हमारा डाटा है जैसे Photos , Videos, Files etc. वो सभी डिलीट हो जाएंगे इसलिए हमें अपने डाटा का बैकअप पहले ही ले लेना है, ताकि हमारा डाटा डिलीट होने से बच जाये।
2. दोस्तो हमें नेट (Mobile Data ) भी On ही रखना है ।
Step 3 :
दोस्तों तीसरी स्टेप में हमें अपने डिवाइस के Developer Option में कुछ सेटिंग्स करनी है,
उसके लिए दोस्तों पहले Developer Option को enable कर करना पड़ेगा।
इसके लिए सबसे पहले हमें जाना है अपने डिवाइस के About Phone में ,
अब यहाँ हमें इस Miui Version पर Continuously 7 बार क्लिक करना है इससे हमारा Developer Mode/Option ऑन हो जाएगा। अब इसे ऑन कर लेने के बाद ये Mode हमें Additional सेटिंग्स में मिलेगा इसलिए हमें वहां जाकर developer option को ओपन कर लेना है।
अब यहाँ Developer Options में हमें पहले OEM Unlocking को ऑन करना है।
हमें सिम्पली क्लिक करके इसे Turn On कर देना है।
अब यहाँ ये कुछ warning आती है इसका Basically मतलब ये है की Bootloader Unlock के बाद हमारे डिवाइस के लिए जो प्रोटेक्शन फीचर्स कंपनी की और से हमें मिलते हैं वो अब काम नहीं करेंगे। लेकिन हमें इसमें बिल्कुल भी लोड लेने की जरुरत नहीं है। हमें सिम्पली इसे Enable कर देना है क्योंकि Bootloader अनलॉक करने के लिए इसे इनेबल करना जरुरी है।
अब हमें USB Debugging को ऑन करना है।
इसे भी सिम्पली क्लिक करके इनेबल कर देना है।
यहाँ भी हमें Important Warning देखने को मतलब पढ़ने को मिलती है जोकि कुछ ज्यादा ही लम्बी है वैसे मैंने इसे पढ़ रखी है इसलिए मैं आपको बता देता हूँ की इसका बेसिकली मतलब क्या है।
इसका मतलब ये है की बिना परमिशन के आपके डिवाइस की फाइल्स को एक्सेस किया जा सकता है और उन्हें एडिट भी किया जा सकता है। आपके डिवाइस की स्क्रीन को भी remotely रिकॉर्ड किया जा सकता है लेकिन हमें इसका बूटलोडर अनलॉक करना है। इसलिए ये सेटिंग ऑन करना जरुरी है, क्योंकि हमें इसकी फाइल्स को edit ही करना है जोकि हम Mi Unlock Tool के द्वारा करेंगे, इसलिए हमें सिम्पली इसे Accept कर लेना है।
अब हमें Mi Unlock Status को ओपन करना है और उसके बाद वहाँ जो Add account and Device लिखा है उसपर क्लिक कर देना करके अपने अकाउंट को add कर देना है।
अब इस प्रकार का पॉपअप मेसेज show हो जाएगा यहाँ हमारा डिवाइस successfully ऐड हो गया है।
Step 4 :
दोस्तों चौथी स्टेप में हमें अपने डिवाइस को fastboot mode पर स्विच करना है फास्टबूट मोड पर स्विच करने के लिए हमें अपने डिवाइस के Volume down और Power button को कुछ सेकण्ड्स के लिए Long Press करके रखना है। इससे हमारा डिवाइस फास्टबूट मोड पर स्विच हो जाएगा।
Fastboot mode ऑन हो जाने के बाद अपने हमें डिवाइस को अपने PC से USB 2.0 वाले पोर्ट की सहायता से कनेक्ट करके साइड में रख देना है।
Step 5 :
अब पाँचवी स्टेप में हमें अपने कंप्यूटर पर चलना है और जो zip file हमने extract की थी , उसके extracted फोल्डर को ओपन कर लेना है और उसके बाद वहाँ उसमें एक .exe फाइल है उसे ओपन कर लेना है।
अब यहाँ हमें Agree कर देना है और उसके बाद अपने उस वाले Mi Account से sign in करना है जोकि हमारे डिवाइस Redmi K20 Pro में log in है।
अब कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आ जाएगा।
दोस्तों अब हमें अपने डिवाइस को PC से कनेक्ट करना है कनेक्ट करने के लिए हमें अपने PC में Drivers इनस्टॉल करने पड़ेंगे drivers को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है ।
इनस्टॉल करने के लिए हमें इस App के टॉप में ये जो सेटिंग्स का एक का Icon है इसपर क्लिक करना है।
अब यहाँ ये जो check का ऑप्शन है सेकंड लाइन में इसपर क्लिक कर देना है।
क्लिक कर देने के हमें अपने डिवाइस को 1 बार कंप्यूटर से disconnect करके फिर से connect करना इससे हमारे PC में drivers install होने लगेंगे और दोस्तों जैसे ही Drivers की इंस्टालेशन कम्पलीट होगी, हमारा डिवाइस हमारे PC से कनेक्ट हो जाएगा और इस प्रकार की स्क्रीन आएगी।
दोस्तों अनलॉक करने से पहले हमें याद से हमारे डाटा का बैकअप ले लेना है, क्योकि दोस्तों इससे हमारा डिवाइस रीसेट भी होता है इसलिए हमें अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किसी Pendrive या तो हमारे PC या तो Cloud drive पर sync कर देना है।
अब अनलॉक करने दोस्तों हमें सिम्पली इस Unlock anyway पर क्लिक कर देना है इसके बाद unlocking की प्रोसेस शुरू हो जाएगी और कुछ ही सेकण्ड्स में हमारे डिवाइस का Bootloader unlock हो जाएगा।
अब वैसे तो दोस्तों अनलॉक होने के तुरन्त बाद हमारा डिवाइस Boot होना शुरू जाता है लेकिन अगर दोस्तों आपका डिवाइस बूट नहीं होता है तो आपको सिम्पली जो Reboot device लिखा हुआ है उस बटन पर क्लिक कर देना है। उससे आपका डिवाइस Boot हो जाएगा। Boot होने में दोस्तों 5-7 मिनट का टाइम लगेगा।
अब बूट होने के बाद इस MIUI 12 का logo आएगा उसके बाद आगे कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी यहाँ आपको इस Open WiFi settings पर क्लिक करके wifi को कनेक्ट कर लेना है उसके बाद back आना है और
इस Activate डिवाइस पर क्लिक कर देना है।
अब सिम्पली यहाँ हमें अपने Mi accound के passwords एंटर करके इस Activate पर क्लिक कर अपने डिवाइस का सेटअप कर लेना है।
अब दोस्तों जैसा की आप इस इमेज में देख रहे है ठीक हमारे डिवाइस का Bootloader Successfully Unlock है ।
दोस्तों आशा है आपको यह पोस्ट अच्छी और मददगार लगी होगी।
Go to Download Page
इन्हें भी पढ़ें :
How to Root Xiaomi Redmi K20 pro | Step by step Full Tutorial
How to Recover Bricked Redmi k20 pro | Step by Step Unbrick any Xiaomi Phone
How to Unroot Android without computer
How to Solve Activate This Device Mi Account Problem
How to Revert Back to MIUI from any Custom Rom in Redmi k20 pro & Other Xiaomi Devices